ब्रेकिंग न्यूज़

संतोष बैनीवाल ने सांसद सैलजा को करवाया क्षेत्र की समस्याओं से अवगत, सांसद ने दिया समस्याओं के स्थाई समाधान का आश्वासन

संतोष बैनीवाल ने सांसद सैलजा को करवाया क्षेत्र की समस्याओं से अवगत, सांसद ने दिया समस्याओं के स्थाई समाधान का आश्वासन

खेत खजाना : सिरसा। सिरसा पहुंची नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा से प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव संतोष बैनीवाल ने रेस्ट हाऊस में मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। संतोष बैनीवाल ने सांसद के बताया कि पैंतालिसा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज नहीं है, जिसके कारण खासकर बेटियों को सिरसा व अन्य क्षेत्रों की ओर रूख करना पड़ता है। इसके अलावा सेम की समस्या गंभीर मुद्दा है। कांग्रेस सरकार में इस प्रोजेक्ट पर काम हुआ था, लेकिन उसके बाद भाजपा के सत्त्ता में आते ही इस प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया।

उन्होंने बताया कि सेम के कारण सैकड़ों एकड़ भूमि बंजर हो गई है, जिस कारण किसानों को भी काफी नुकसान हो रहा है। अगर यहां सेम की समस्या के लिए स्थाई प्रोजेक्ट लगाया जाए तो लोगों को सेम की समस्या से निजात मिल सकती है। बैनीवाल ने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र की आबादी को देखते हुए बड़े अस्पताल की दरकार है। चोपटा में सीएचसी सेंटर तो है, लेकिन आबादी के हिसाब से वह नाकाफी है।

अगर यहां 100 बैडिड अस्पताल बना दिया जाए तो इलाके के लोगों को सिरसा व अन्य शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा अनेक गांवों में पीने के पानी की भी बड़ी समस्या है। गांवों में जलघर तो है, लेकिन स्टोरेज टंैक छोटे होने के कारण आबादी बढऩे से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती, जिस कारण लोगों को टंैकरों से पानी लेकर गुजारा करना पड़ रहा है। खासकर गर्मियों के मौसम में समस्या गंभीर हो जाती है। सांसद ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और उनपर गौर करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button