हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम और वीवीपैट की मिलान प्रक्रिया को बीच में ही रोकी
सिरसा के रानियां क्षेत्र में ईवीएम-वीवीपैट मिलान प्रक्रिया पर विवाद
हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम-वीवीपैट के मिलान प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया। आज गुरुवार (9 जनवरी) को सिरसा मुख्यालय पर 9 बूथों पर मिलान प्रक्रिया होनी थी। यह प्रक्रिया कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र कांबोज की मांग पर की जा रही थी, लेकिन एक ईवीएम का मॉक पोल होते ही सर्व मित्र कांबोज ने पूरी प्रक्रिया को रुकवा दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी संतुष्ट नजर नहीं आए, कहा- मॉक पोल करवाना सही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने काउंटिंग सेंटर से बाहर आकर मीडिया से कहा कि आंखों पर पर्दा डालने के लिए आज बुलाया गया था। कुछ और सोचकर आए थे और कुछ और सोचकर हमने ट्राई किया था। आज जो चेक एंड वेरिफिकेशन (C&V) की प्रक्रिया थी मगर इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है।
चुनाव का जिस दिन रिजल्ट आया था उस समय नियम होता है जो संतुष्ट नहीं होता व सात दिन के अंदर अप्लाई कर सकता है। हमने 9 बूथों पर ऐतराज जताया था और 9 बूथों की फीस करीब सवा चार लाख रुपए हमने भरा था। सोचा था जिन नौ बूथों की ईवीएम और वीवीपैट हमारे सामने आएगी।
कंबोज बोले- ईवीएम का एक्चुअल डाटा नहीं गिना गया
कितना वोट ईवीएम में पड़ा उतना वोट क्या वीवीपैट से मैच हो रहा है। मगर अब यहां आए तो यहां उल्टा नजारा देखने को मिला। इन्होंने कहा दो ईवीएम रोज खोलेंगे। दो ईवीएम और वीवीपैट सामने लाया गया। इन्होंने जब प्रक्रिया शुरू की तो ईवीएम का जो एक्चुअल डाटा था उसकी गिनती नहीं हुई उसका मिलान नहीं हुआ।
इन्होंने कहा पुराना डाटा डिलीट करेंगे और नए सिरे से पोल करेंगे। इन्होंने कहा मॉक पोल करेंगे मगर वह तो इलेक्शन वाले दिन भी होता है तो इसकी हमें क्या जरूरत है। जो नौ बूथों की हमने डिमांड की वह डाटा हमें नहीं दिखाया गया। एक मशीन खोली थी अभी और दूसरी मैंने बंद करवा दी क्योंकि मैं संतुष्ट नहीं हूं। हम सुप्रीम कोर्ट में इसे रखेंगे। आगामी 21 को हमारी सुनवाई है। हम मॉक पोल नहीं चाहते हम सीएंडवी चाहते हैं जो होनी चाहिए।
जारी किया गया था नोटस…
सिरसा जिला निर्वाचन कार्यालय से नोटिस जारी हुआ था मंगलवार 7 जनवारी को सिरसा जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इसे लेकर नोटिस जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि 30 दिसंबर 2024 के हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर 44 नंबर विधानसभा रानियां की EVM और VVPAT के प्रोसेस को चेक और वेरिफाई किया जाएगा।
नोटिस में लिखा है कि अपील करने वाले उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज और जीतकर विधायक बने INLD नेता अर्जुन चौटाला के साथ अन्य पार्टियों व निर्दलीय लड़े उम्मीदवार भी प्रोसेस की चेकिंग के समय मौजूद रहें। यह चेकिंग 9 जनवरी से 13 जनवरी के बीच सिरसा के ट्रैफिक पार्क के नजदीक वेयरहाउस में सुबह 10 बजे से की जाएगी।
चौथे नंबर पर रहे थे भाजपा उम्मीदवार बता दें कि अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में रानियां हलके से इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला और कांग्रेस उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज का कड़ा मुकाबला हुआ था। इसमें इनेलो उम्मीदवार विजयी रहे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी, तीसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला रहे और चौथे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार शीशपाल कंबोज रहे।
गौरतलब है कि कांग्रेस के कई विधानसभा उम्मीदवारों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी चुनावी रिट पिटीशन दाखिल की हुई हैं। इनमें कहा गया है कि विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी हुई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस उम्मीदवारों की तरफ से याचिका दायर की गई है।