Succes story: सिर्फ 30 दिनों मे पकने वाली इस खेती से ये किसान हों रहे मालामाल, लागत सिर्फ 10,000… मुनाफा हर महीने 1 लाख
Succes story: सिर्फ 30 दिनों मे पकने वाली इस खेती से ये किसान हों रहे मालामाल, लागत सिर्फ 10,000… मुनाफा हर महीने 1 लाख
गेहूं धान की खेती छोड़ किसान नगदी फसलों की और रूख कर रहे हैं किशन सुनील इन्हीं में से एक है ये फर्रुखाबाद के अमानाबाद के निवासी हैं इन्होंने पिछले 10 सालों से धनिया की खेती कर काफी मुनाफा लिया है अपने अनुभव और मेहनत के जरिए आज यह हर महीने 80 हजार से एक लाख रुपए तक की कमाई कर रहे है
फर्रुखाबाद के किसान सुनील बताते हैं कि सिर्फ 10,000 रूपये की लागत से धनिया की खेती थी. एक बीघा खेत में बोई गई इस फसल से हर महीने लाखों का फायदा हो रहा है ये बताते हैं कि यह खेती 30 से 50 दिनों के भीतर काटने के लिए तैयार हो जाती है बाजार में भी इसके अच्छे भाव मिल रहे है डिमांड इतनी है की व्यापारिक खुद आकर उनके खेत से सुखी और हरी धनिया खरीद कर ले जा रहे है और उनकी फसल हाथों हाथ बिक रही है
किसान सुनील बताते हैं कि उन्होंने सिर्फ 35 दिनों के अंदर इस फसल को काटकर बेचना शुरू कर दिया था. वे बताते हैं कि धनिया की खेती के लिए नमी का होना अधिक जरूरी है और अगर इस फसल के लिए अन्य खाद की बजाय अगर आप गोबर की खाद का इस्तेमाल करते हैं तो फसल और अधिक बेहतर होगी और उत्पादन में अधिक देगी. वे बताते हैं कि उनकी फसल का दाम अच्छा मिल रहा है उनके द्वारा बेचा गया धनिया बाजार मे ₹80 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।