बिजली पानी के लिए तरस रहा विध्यायक का हल्का, जनता मजबूर, विधायक फोड़ रहे सरकार पर ठीकरा
![Property Purchase 100](https://khetkhajana.com/wp-content/uploads/2024/06/Property-Purchase-100-780x470.jpg)
बिजली पानी के लिए तरस रहा विधायक का हल्का, जनता मजबूर, विधायक फोड़ रहे सरकार पर ठीकरा
खेत खजाना : सिरसा। कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि गर्मी के मौसम में भाजपा शासन आमजन को न तो पर्याप्त बिजली दे पा रही है और न ही पर्याप्त पेयजल जिससे उनके हलके के हजारों लोग संकटग्रस्त हैं। सोमवार को जारी बयान में विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि स्वयं को सभी वर्गों का हितैषी कहने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में आमजन को कोई सुविधा हासिल नहीं हो पा रही जिससे आमजन में शासन के प्रति रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि उनके हलके में बिजली पानी की कमी के चलते हलके के विभिन्न गांवों के लोगों को पानी का टेंकर मोल मंगवाना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को इसी बात से समझा जा सकता है कि स्थिति विकट होने के बावजूद प्रशासनिक तंत्र इस दिशा में सक्रिय नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न करवा पाने के कारण ही हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में भाजपा को देश प्रदेश की जनता ने सबक सिखाया है।
विधायक केहरवाला ने कहा कि बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर न करवा पाने के कारण हलके की जनता ने मन बना लिया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस को अवसर दिया जाएगा जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। उन्होंने प्रशासनिक तंत्र से आग्रह किया है कि घरों में नियमित पानी व बिजली आपूर्ति का प्रबंध किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।