Loki ki kheti: अबकी बार पूरा सीजन मिलेगी ताजा लौकी, छत पर लगाए खास तरीकों से लौकी की बेल, जानिए पूरी विधि
अबकी बार पूरा सीजन मिलेगी ताजा लौकी, छत पर लगाए खास तरीकों से लौकी की बेल, जानिए पूरी विधि
आप भी बाजार से मिलने वाली केमिकल भारी लौकी खाने से छुटकारा पाने मन चाहते हैं तो घर में छत पर या बालकनी में आसानी से लौकी का पौधा उगा सकते हैं. यह तो सभी जानते हैं कि बाजार में बिकने वाली सब्जियों में केमिकल मिले होते हैं ऐसी सब्जियां सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं अपने घर की छत पर यार घर में थोड़ी सी जगह पर भी बड़ी आसानी से लौकी की बेल लगाकर पूरा सीजन बड़े आराम से सब्जी और लौकी से बनी अन्य चीजों का आनद उठा सकते हैं
छत पर लौकी का पौधा लगाने की पूरी विधि
सबसे पहले तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि बीज अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए. लौकी के बीज कई किस्म के होते हैं जैसे छोटी, गोल लंबी लौकी शामिल है अपनी पसंद अनुसार बीज मंगवा कर लौकी का पौधा लगा सकते हैं
लौकी का बीज लगाने के लिए साधारण मिट्टी की बजाय अगर नदी की मिट्टी प्रयोग की जाए तो परिणाम काफी अच्छे मिलते हैं इस मिट्टी में आप 40% प्रतिशत कंपोस्ट खाद मिल सकती है
बीज बोने से पहले आप इसे 5 से 6 घंटे पानी में भिगोकर रखे बाद में ही बो सकती है
बीज बोने के लिए आप बड़ा कंटेनर या बालटी का प्रयोग कर सकते हैं जिसमें बेल के फलने फूलने मे आसानी हो और पौधा तेजी से ग्रोथ कर सके
बेल के बढ़ने के बाद इसे किसी रस्सी या डंडे के सहारे टांगे, ताकि इसे अच्छी सपोर्ट मिल सके और फल भी अधिक लग सके
फल गिरने पर क्या करें?
पौधा बढ़ाने के बाद सबसे बड़ी समस्या आती है इसके फल फूल गिरने की, अगर लौकी के फल गिर रहे हैं या लौकी को मक्खी या कोई अन्य किट खा रहे हैं तो घर पर ही कीटनाशक बनाकर इसका समाधान कर सकते हैं इसके लिए आपको तंबाकू की आवश्यकता पड़ेगी. दो चम्मच तंबाकू 1 लीटर पानी में उबालकर बोतल में डाल ले इसे सुबह शाम पौधों पर सप्रे करें. इससे मक्खी व अन्य कीट नजदीक नहीं आएंगे और फल भी नहीं झड़गे