ब्रेकिंग न्यूज़

योगी आदित्यनाथ जी को सुनने भाजपा की ‘महासंकल्प रैली’ में उमड़ा जनसैलाब

भीड़ ने जय श्री राम व भारत माता की जय के साथ किया योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath  का स्वागत
भीषण गर्मी पर भारी पड़ा लोगों का जोश व उत्साह
मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का दिलवाया संकल्प
रिकॉर्डतोड रैली ने तंवर की सियासी पिच को किया और मजबूत
सिरसा। शहर की अनाज मंडी में सोमवार को हुई भाजपा की महासंकल्प रैली ने सफलता के ऐसे झंडे गाढ़े कि विपक्षियों के सीने पर सांप लौट गए। रैली में ‘बुलडोजर बाबा’ योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए सिरसा संसदीय क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। रैली में महिलाओं व युवाओं के बीच योगी जी का जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। लोगों का जोश व उत्साह भीषण गर्मी पर भारी पड़ रहा था। 48 डिग्री तापमान की परवाह किए बगैर हजारों की भीड़ योगी जी को सुनने के लिए घंटों तक डटी रही। कुछ देर के लिए मौसम का मिजाज बदला। बादलवाही व तेज हवाओं ने लोगों के जोश को दोगुना करने का काम किया। दोपहर 12 बजे से ही लोग रैली स्थल पर पहुंचने लगे थे। योगी जी के आने के आधे घंटे पहले तक रैली स्थल पूरी तरह लोगों की भीड़ से अट गया। अनाज मंडी शैड के बाहर भी भारी भीड़ योगी जी को सुनने के लिए जमा थी। रैली के दौरान रह रहकर भारत माता की जय, जय श्री राम, वंदे मात्रम, योगी जी को जय श्री राम, जो बोले सो निहाल, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे जैसे उद्घोष गुंजायमान रहे। योगी आदित्यनाथ जब तक मंच पर नहीं पहुुंचे, तब तक यह गाना बार-बार बजता रहा ‘हर तरफ योगी-योगी, शोर है मोदी-मोदी’, जिसने रैली में आए लोगों के जोश को बढ़ाने का काम किया।

रैली स्थल पूरी तरह भगवा रंग में रंगा नजर आया। भगवा टैंट से लेकर भगवा कुर्सिया और गुब्बारे भी भगवा। मंच के सामने बनाई गई डी में फूलों से बनाया गया कमल व 400 पार रैली की सुंदरता बढ़ाने का काम किया। रैली में उमड़े जनसैलाब ने हाथ हिलाकर और गगनभेदी नारों के साथ योगी जी का स्वागत किया। रैली में आए अधिकतर लोगों ने हाथ में भगवा झंडे लिए हुए थे। रैली की खास बात यह रही कि योगी आदित्यनाथ ने दो बार हरियाणा के सीएम व देश के उपप्रधानमंत्री रहे चौ. देवीलाल को उनकी कर्मस्थली पर आकर नमन किया और उन्हें सिद्धांतवादी नेता बताया।

चौ. देवीलाल के बेटे रणजीत सिंह जहां हिसार लोकसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं चौ. देवीलाल के पौत्र आदित्य देवीलाल सिरसा की डबवाली विधानसभा सीट से पिछला चुनाव लड़ चुके हैं और तत्कालीन मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन हैं। योगी जी ने जहां सर छोटूराम को याद करते हुए उन्हें किसानों का मसीहा बताया, तो सिरसा संसदीय क्षेत्र के पीलीमंदौरी निवासी पंडित जसराज को भी याद किया।

साथ ही उन्होंने सिरसा को गुरूनानक देव जी, गुरू गोबिंद सिंह जी, बाबा सरसाई नाथ व साहिबजादे वीर सिंह की भूमि बताते हुए नमन किया। जब योगी जी ने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प मांगा, तो रैली ने हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने हाथ खड़े कर संकल्प लिया। रैली को लेकर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। पार्टी ने वालंटियर्स की डयूटी लगाई थी, जो रैली में आए लोगों को कुर्सियों पर बिठाने व अन्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे। रैली समापन के बाद भीड़ योगी जी को नजदीक से देखने के लिए बेरिकेडस पर जमा हो गई।

जैसे ही काफिले में योगी जी एयरफोर्स के लिए निकले, लोगों ने हाथ हिलाकर पूरे जोश के साथ उन्हें विदाई दी और योगी जी ने भी बराबर में हाथ हिलाकर विदाई ली। कूल मिलाकर देखें तो यह रैली प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में जहां मील का पत्थर साबित हुई, वहीं भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर की सियासी पिच को और मजबूती प्रदान कर गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button