Gold Price Hike : शादी ब्याह के सीजन में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, जानिये आज क्या है ताज़ा रेट्स

Gold Price Hike : शादी ब्याह के सीजन में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, जानिये आज क्या है ताज़ा रेट्स
X

Gold-Silver Rate, December 2023: शादी ब्याह के सीजन में सोने (Gold Price) में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है। ग्लोबल मार्केट के साथ साथ भारतीय बाजार में भी सोना चांदी की कीमत (Sona Chandi Ki Kimat) सातवें आसमान पर है। MCX पर सोने की कीमत ऊपर के लेवल पर है और अंदेशा ये भी लगाया जा रहा है की आगे भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है।

आइये जानते है सोना चांदी की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी...

सोना की कीमत 63,900 के पार -

गोल्ड के रेटों की बात करें तो सुबह 9.30 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 5 फरवरी को डिलीवर होने वाला सोना वायदा 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 63937 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। सोने की कीमत पहली बार 63,900 के पार पहुंची है। चांदी की बात करें तो इस दौरान 5 मार्च को डिलीवर होने वाली चांदी वायदा 0.24 फीसदी ऊपर 78,274 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।

जानिये क्या है ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत -

आपको बता दें तो ग्लोबल मार्केट में सोमवार को कॉमेक्स पर सोना 2,077.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। इससे पहले शुक्रवार को यह 2,075.09 डॉलर के नए स्तर पर था।स्पॉट गोल्ड 0.7 फीसदी ऊपर 2,085.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

कारोबार के दौरान यह 2,111.39 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा। स्पॉट सिल्वर 0.1 फीसदी बढ़कर 25.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. पैलेडियम 0.4 फीसदी गिरकर 929.93 डॉलर और प्लेटिनम 0.1 फीसदी नीचे 999.35 डॉलर पर आ गया।

क्या आगे सस्ता होगा सोना-

एक्सपर्ट्स के मुताबिक - सोने में तेजी का दौर अभी खत्म नहीं होने वाला है। सोने की कीमत अगले साल नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचने की तैयारी में हैं और गोल्ड 2,000 डॉलर के पार बना रह सकता है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2024 के पहले 3 महीने में ही यह 2,100 डॉलर प्रति औंस के पार जा सकता है. सेंट्रल बैंकों की ओर से सोने की खरीद से कीमतों के बूस्ट मिलने के संकेत हैं।

आखिर किन कारणों के चलते बढ़ रहे सोने के दाम -

दरअसल जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता, अमेरिकी डॉलर और ब्याज दरों में संभावित कटौती से सोने में तेजी देखने को मिल रही है। इजरायल-फिलिस्तिन संकट की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर पर लोगों ने सोने में ज्यादा पैसा लगाना शुरू किया।

भारत में शादियों के सीजन में सोने की मांग काफी बढ़ गई है।

World Gold Council के एक सर्वे से पता चला कि RBI की ओर से सोने की खरीद अगले 12 महीनों में 24 फीसदी तक बढ़ने वाली है. अमेरिका डॉलर में कमजोरी के बीच यह खरीदारी देखने को मिल रही है. यानी आने वाले समय में सोने के दाम में तेजी देखने को मिल सकती है।

Tags:
Next Story
Share it