Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट घटे या बढे? फटाफट यहां करें चेक

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट घटे या बढे? फटाफट यहां करें चेक
X

PETROL DIESEL RATE

Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में 2 फीसदी के आसपास की तेजी दिख रही है. कच्चे तेल (Crude) में तेजी के चलते क्या इसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर देखने को मिल सकता है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 13 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दामों को अपडेट कर दिया है. 22 मई के बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई खासा बदलाव नहीं देखने को मिला है.

OMCs ने जारी किए नए दाम

पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बात करें 13 जववरी की तो आज के दिन भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

शहर    पेट्रोल    डीजल

मुंबई    106.31     94.27

दिल्ली    96.72     89.62

चेन्नई    102.63    94.24

कोलकाता        106.03        92.76

बेंगलुरु    101.94    87.89

लखनऊ    96.57     89.76

नोएडा    96.79    89.96

गुरुग्राम    97.18    90.05

चंडीगढ़    96.20    84.26

पटना    107.24        94.04

OMCs हर सुबह अपडेट करती हैं दाम

बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं और उसके बाद लोगों को पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव के बारे में पता चलता है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

SMS से पता करें आज के रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.

Tags:
Next Story
Share it