सरकार किसानों को तत्काल दे ट्यूबवैल कनेक्शन : अमरेंद्र खारा
सीवन अनाज मंडी के प्रधान एवं किसान नेता सरदार अमरेंद्र सिंह खारा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान खेतों के लिए ट्यूबवैल कनेक्शन लेने के लिए बिजली निगम के चक्कर काटने के साथ दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है, लेकिन सरकार व निगम अपनी कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा है। इस कारण किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है।
अमरेंद्र खारा ने कहा कि निगम अधिकारियों की मनमर्जी का आलम यह बना हुआ है कि जिन किसानों ने धरोहर राशि जमा करवाई हुई है, उनको भी कनेक्शन देने के नाम पर कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं, जो सरासर किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ है।
किसान संगठन लगातार कनेक्शनों की मांग को लेकर निगम के कार्यालय के बाहर से लेकर सडक़ों तक धरने, प्रदर्शन व आंदोलन कर सरकार व अधिकारियों के नाम कई बार ज्ञापन दे चुके हैं।
किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान नेता अमरेंद्र खारा ने सरकार व निगम के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को खेतों के लिए ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करे, ताकि किसानों को फसलों संबंधी आ रही दिक्कतों से राहत मिल सके।