Haryana BPL Ration Card: हरियाणा में जिन-जिन परिवारों का गलत तरीके से कटा है राशन कार्ड, उन्हें मिलेगी अब खास सुविधा

by

BPL कार्ड से हटे परिवारों का दिसंबर 2022 से राशन बंद

उन्होंने बताया कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर 8,41,817 परिवार गुलाबी कार्ड के लिए अपात्र पाए गए है। इन परिवारों के राशन कार्ड दिसंबर, 2022 में बंद होने के कारण जनवरी, 2023 माह का राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है।

इसके बाद दिसंबर, 2022 के महीने के 26.94 लाख परिवारों की तुलना में जनवरी, 2023 के महीने के लिए 31.59 लाख बीपीएल/एएवाई परिवारों को राशन आबंटित किया गया है।

कटे राशन कार्डों की फिर से की जा रही जांच

डिप्टी CM ने जानकारी देते हुए बताया कि January 2023 में केवल उन्ही योग्य परिवारों को राशन मुहैया करवाया गया है जो BPL श्रेणी में आने वाली सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, और जिनका BPL कार्ड बना हुआ है. इसके अलावा जिन परिवारों के BPL Ration Card कट चुके है, उन्हें फिर से जाँचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित केवल 3.02 लाख परिवारों के ही AAY कार्ड जारी किए गए हैं.

READ MORE  बड़ी खबर: हरियाणा में सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा बदलाव, सरकार ने संशोधित किए भर्ती नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *