Haryana Roadways: हरियाणा की रोड़वेज बसों में यात्रियों को किराए में मिलेगी 50% की छूट, देखें पूरी डीटेल

by

 

चंडीगढ़,  Haryana Roadways: हरियाणा में जल्द चुनाव होने वाले है और इसी के चलते सब अपनी अपनी तैयारियों में लग गए है. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की तरफ से अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि 1 अप्रैल, 2023 से ही नई योजनाओं को जमीनी रूप देने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दें.

31a7c91519a44c9f780f4ca07ee10e0b

Budget एक साल के लिए बनाया जाता है, इसलिए सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं का गहनता से अध्ययन कर लें और योजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करें, ताकि आम जनता को इसका पूरा लाभ मिल पाए. मुख्य्मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा तय करने के लिए प्रशासनिक सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

बैठक में उपस्थित रहे विभिन्न मंत्री

इस बैठक में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, स‌हकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता और श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक मौजूद रहे. CM मनोहर लाल ने कहा कि अपशिष्ट जल को Purify करके उसे फिर से Use में लाना एक अहम परियोजना है, इसलिए सुनिश्चित किया जाए कि ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का Maximum Use हो रहा है. Power Plant भी ट्रीटेड वेस्ट वॉटर (Treated Waste Water) का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए योजना तैयार की जाए.

READ MORE  HKRN Haryana Recruitment 2023: हरियाणा कौशल निगम के तहत इन जिलों में लिए जाएंगे कंडेक्टर, जारी हुआ नोटिस

इसके अतिरिक्त , उद्योगों व कृषि क्षेत्र में भी इसके प्रयोग के लिए Planing करें. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वित्त वर्ष 2023-24 में 100 किलोमीटर सीवर पाईपलाईन बिछाने का Target तय किया गया है, जिसे इसी साल पूरा कर लिया जाएगा.

रोडवेज बेड़े में बढ़ाई गई बसों की संख्या

इस बैठक में राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक अहम फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि बसों में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में 50 प्रतिशत छूट के लिए 65 वर्ष की आयु को घटाकर किया 60 वर्ष कर दिया गया है. तथा यह नया नियम एक अप्रैल 2023 से लागू भी हो जाएगा. मनोहर लाल ने कहा कि आमजन को सुरक्षित, आरामदायक तथा सस्ती परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को रखते हुए हरियाणा Roadways के बेड़े में बसों की संख्या को बढ़ाया गया है जिसके बाद अब 5300 बसें हो चुकी है.

वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में 50 प्रतिशत छूट के लिए आयु को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का फैसला लिया है, इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाए. अधिकारियों ने बताया कि E-Ticketing प्रणाली सभी जिलों में लागू की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त , 6 Bus Port स्थापित करने का काम भी तेज गति से किया जा रहा है. उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में हेली हब का निर्माण करने के लिए संबंधित Agency से Survey भी करवाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *