वरदान साबित हो रहा यह सेहत हैल्थ कार्ड, बनवाने के लिए जल्द करें आवेदन

वरदान साबित हो रहा यह सेहत हैल्थ कार्ड, बनवाने के लिए जल्द करें आवेदन
X

वरदान साबित हो रहा यह सेहत हैल्थ कार्ड, बनवाने के लिए जल्द करें आवेदन

खेत खजाना, सिरसा। मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए अपने नाम के अनुरूप मानव सेवा समिति सेहत हैल्थ कार्ड से शहर के अनेक निजी अस्पतालों में उपचार मुहैया करवा रही है। संस्था के सचिव संदीप बंसल ने बताया कि संस्था द्वारा लोगों के सेहत हैल्थ कार्ड बनाए जाते हंै, जिनसे वे शहर के अनेक निजी अस्पतालों में जाकर अपना उपचार करवा सकते हंै।

लोगों के लिए सेहत हैल्थ कार्ड वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सिरसा निवासी राकेश कुमार ने भी संस्था से सेहत हैल्थ कार्ड बनवाया था। कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी नीतू रानी को प्रसव पीड़ा हुई तो वह उसे लेकर डबवाली रोड स्थित होली नर्सिंग होम में पहुंचा और संस्था से संपर्क किया।

अस्पताल की महिला चिकित्सक डा. शिखा गोयल ने महिला की डिलीवरी करवाकर उसे राहत पहुंचाई। डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हंै। महिला व उसके परिजनों ने चिकित्सक डा. शिखा गोयल व संस्था का आभार जताया। वहीं महिला के पति राकेश कुमार ने आमजन से आह्वान किया कि वे संस्था से सेहत हैल्थ कार्ड जरूर बनवाएं।

Tags:
Next Story
Share it