Haryana BPL Ration Card: हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा BPL राशन कार्ड काटे, कैसे करें दोबारा Apply ?

Haryana BPL Ration Card: हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा BPL राशन कार्ड काटे, कैसे करें दोबारा Apply ?
X

Haryana Bpl Ration Card 2023 : हरियाणा बीपीएल राशन कार्डों को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से नये सर्वे के बाद करीब 10 लाख से ज्यादा राशन कार्ड काट दिये गए हैं जिसके बाद लोगों के पास मैसेज पहुंच गए हैं।

आज सिरसा में काटे गए राशन कार्डों को लेकर सैंकड़ों की सख्या में लोग लघु सचिवालय पहुंचे और अपने मोबाइल में आए मैसेज दिखाए। यहां पर लोगों ने बताया कि सरकार ने उनके राशन कार्ड काट दिये हैं जिससे उनको राशन मिलना बंद हो जाएगा।

ration

अगर आपकी फैमिली आईडी में इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है तो आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट के साथ बीपीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में भी आया होगा। जिसे सर्च करने के लिए लिंक व अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

Haryana Ration Card Download BPL Yellow Card - Haryana Bpl Ration Card 2023 : हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड काफी समय से बन नही रहे थे। लेकिन अब नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए हरियाणा सरकारी फिर से Bpl Ration Card बनाने शुरू करेगी।

Haryana Bpl Ration Card : महत्वपूर्ण तिथियां

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की डेट 1 January 2023 से

बीपीएल राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट बाद में अपडेट की जाएगी।

Haryana Bpl Ration Card : योग्यता और डॉक्युमेंट्स

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए उमीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए (Below Poverty Line)

बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या देखा जायेगा।

कच्चा मकान है या पक्का मकान?

बाइक कार कोई वाहन है या नही?

गैस कनेक्शन कितने है या फिर नही?

परिवार की सालाना आय , सरकारी नौकरी आदि जानकारी के अनुसार बीपीएल राशन कार्ड दिया जाएगा।

डॉक्युमेंट्स की सूची :

परिवार की फोटो

परिवार पहचान पत्र

कास्ट सर्टिफिकेट

रेजिडेंस सर्टफिकेट

बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के साइन होने जरूरी है। फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा।

पुराना राशन कार्ड (अगर है तो)

Haryana Bpl Ration Card : हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें?

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बन सकता है।

बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगा

बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।

जिस पर जाने के बाद BPL RATION CARD REGISTRATION कर सकते हैं।

सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें

मेन्यू बार में बीपीएल ट्रैक एपीकेशन स्टेटस पर जाएं।

परिवार पहचान पत्र नंबर भरें और देखें की आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।

Download the Haryana Ration Card

Ration Card Download Link

Download

Check Ration Card Status

Status

Tags:
Next Story
Share it