ग्राम सचिव की श्रेणियों को लेकर अधिसूचना जारी, ग्राम सचिव के पदों की 3 श्रेणियां, ऐसे होगी प्रमोशन

by
ग्राम सचिव की श्रेणियों को लेकर अधिसूचना जारी, ग्राम सचिव के पदों की 3 श्रेणियां, ऐसे होगी प्रमोशन
खेत खजाना: ग्राम सचिवों के पास पदोन्नति के ज्यादा मौके होंगे। सरकार ने ग्राम सचिव की तीन श्रेणी बना दी हैं। पहली ग्राम सचिव- दूसरी ग्राम सचिव- 2 और तीसरी महाग्राम सचिव। इसके बाद सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी के पद पर पहुंचा जा सकेगा, लेकिन ग्राम सचिव की दूसरी व तीसरी श्रेणी में प्रमोट होने पर न केवल पद बढ़ेगा, बल्कि वेतन में भी इजाफा भी होगा। प्रदेश में महाग्राम सचिव के 125 पद होंगे, जो ग्राम सचिव 2 से प्रमोट करके भरे जाएंगे। जबकि ग्राम सचिव-2 में उन ग्राम सचिव को शामिल किया जाएगा, जो ग्रेजुएट हैं।
इनके लिए 3857 पद होंगे। जबकि अंडर ग्रेजुएट को ग्राम सचिव-1 की श्रेणी में रखा जाएगा। इसके लिए 620 पद रखे गए हैं। हालांकि, सरकार की ओर से अब ग्राम सचिव पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट की जा चुकी है। ऐसे में अभी कार्यरतग्राम सचिव- 1 के रिटायर होने के बाद यह पद समाप्त हो जाएगा। महाग्राम सचिव की अपॉइंटिंग अथारिटी निदेशक होंगे, जबकि ग्राम सचिव- 2 व ग्राम सचिव 2 की अथॉरिटी जिला परिषद के सीईओ होंगे।
ऐसे होगी प्रमोशन: सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। जबकि 25 प्रतिशत पद महाग्राम सचिव और 20 प्रतिशत पद ग्राम सचिव-1 से भरे जाएंगे। 5 प्रतिशत पद पटवारी पद से भरे जाएंगे। महाग्राम सचिव के पद पर ग्राम सचिव 2 से पदोन्नत किया जाएगा। जबकि ग्राम सचिव-2 के पद सीधी भर्ती और ग्राम सचिव-1 के पद से प्रमोट करके भरे जाएंगे।
READ MORE  10वीं के बाद आईटीआई पास छात्र अब कॉलेज में ले सकेंगे दाखिला, आईटीआई पास युवाओं को बारहवीं पास माना जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *