Big Breaking: हरियाणा सरकार ने 11 एचसीएस अफसरों के तबादले किए, यहां देखे लिस्ट
खेत खजाना, चंडीगढ़: प्रदेश सरकार ने हरियाणा प्रशासनिक सेवा (एचसीएस) के 11 अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। प्राथमिक शिक्षा के एडिशनल डायरेक्टर महावीर प्रसाद को अंबाला में जिला परिषद का सीईओ और सिरसा जिला परिषद के सीईओ सुशील कुमार को कैथल का एडीसी लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव योगेश कुमार मेहता कैथल जिला परिषद के सीईओ होंगे।
अंबाला जिला परिषद की सीईओ कमलप्रीत कौर को एलिमेंटरी एजुकेशन की एडिशनल डायरेक्टर लगाया है। खरखौदा एसडीएम अजय चोपड़ा को चरखी दादरी में जिला परिषद का सीईओ लगाया है। मीनाक्षी राज अब हायर एजुकेशन
की एडिशनल डायरेक्टर होंगी । अभी तक वे हैफेड की विजिलेंस आफिसर और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त निदेशक के पद पर थीं।
रोहतक नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त महेश कुमार को रोहतक में ही जिला परिषद का सीईओ लगाया है। रोहतक जिला परिषद के सीईओ विजय सिंह रोहतक नगर निगम के संयुक्त आयुक्त होंगे। नल्हड़ (नूंह) मेडिकल कालेज के संयुक्त निदेशक गजेंद्र सिंह को नूंह सिटी मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। गौरव चौहान को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का संयुक्त निदेशक लगाया है। सोनीपत सिटी मजिस्ट्रेट अनमोल को खरखौदा एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।