कम अंक हैं तो 2 माह तक कर सकते हैं कॉपी चेक, परिणाम से 60 दिनों तक कर सकते हैं आवेदन
खेत खजाना: करनाल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से परिणाम जारी होने के बाद 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी यदि परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं तो वे उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी निकलवा सकते हैं। विद्यार्थियों को इसकी सुविधा घर बैठे ही प्राप्त होगी। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने पर उत्तर पुस्तिका की कॉपी पीडीएफ ई-मेल पर मिल जाएगी। बोर्ड के अनुसार परिणाम जारी होने के बाद 60 दिन तक विद्यार्थी अपनी आंसर बुक की फोटोकॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फोटोकॉपी में विद्यार्थी को किसी प्रकार की त्रुटि नजर आती है तो वे 15 दिन के अंदर फार्म भरकर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के ठीक करवा सकते हैं।
500 रुपए प्रति कॉपी पर लगेगा चार्ज
आंसरशीट की फोटोकॉपी निकलवाने के लिए विद्यार्थी को 500 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका की शीट के हिसाब शुल्क देना हेगा। उत्तर पुस्तिका निकलवाने के लिए विद्यार्थी सरल हरियाणा पोर्टल पर सामान्य जानकारी भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके साथ विद्यार्थियों को फैमिली आईडी, आधार कार्ड एप्लीकेशन फार्म सहित एक अन्य आईडी देनी होगी। परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
■ विद्यार्थी परिणाम से नहीं संतुष्ट तो बोर्ड के अनुसार परिणाम जारी होने के बाद 60 दिन तक विद्यार्थी अपने आंसर बुक की फोटोकॉपी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजपाल चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी, करनाल।