चौ. देवीलाल विवि के नौ विभागों में पीएचडी की 22 सीटें रह गई खाली, आवेदन करने की तारीख 29 मई लास्ट
खेत खजाना, सिरसा : चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में नौ विभागों की पीएचडी की 22 सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन की स्पेशल ड्राइव चलेगी। सीडीएलयू की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इन सीटों को भरने के लिए 29 मई तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 31 मई को 11 से साढ़े 12 बजे का एंट्रेस टेस्ट लिया जाएगा। विश्वविद्यालय के डीन अकेडमिक अफेयर की ओर से बताया गया है कि एक जून एंट्रेस टेस्ट का परिणाम घोषित किया जाएगा व दो जून को इंटरव्यू होगा और इसी दिन मेरिट लिस्ट तैयार कर ली जाएगी। तीन जून को फीस जमा करानी होगी।
विभाग और रिक्त रही सीटें
बायोटेक्नोलाजी – तीन
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – दो
एनर्जी एंड एनवायरमेंट साइंस – तीन
फूड साइंस एंड टेक्नोलाजी – छह
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन – एक
फिजिक्स – दो
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – दो
जूलाजी – एक
पालिटिक्ल साइंस – दो
लिखित परीक्षा के मिलेंगे 70 अंक
लिखित परीक्षा के लिए 70 अंक निर्धारित किए गए हैं। इंटरव्यू से 30 प्रतिशत अंक मिलेंगे और फिर दोनों को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।