Big News: सीटीपी कैटेगरी लिए आज से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, अन्य बोर्डों के विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन

Big News: सीटीपी कैटेगरी लिए आज से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, अन्य बोर्डों के विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन
X

Big News: सीटीपी कैटेगरी लिए आज से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, अन्य बोर्डों के विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन

खेत खजाना : भिवानी। हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा सितंबर 2023 (सीटीपी, री अपीयर, अतिरिक्त विषय एवं आंशिक अंक सुधार और पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी) की परीक्षा के लिए फार्म 30 मई से भर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) सीटीपी व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1100 रुपये और री-अपीयर व आंशिक अंक सुधार, पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी की 1000 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित है। बिना विलंब शुल्क 30 मई से 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 19 से 30 जून, 300 रुपये विलंब शुल्क सहित एक से 15 जुलाई और 1000 रुपये विलंब शुल्क सहित 16 से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 1150 रुपये और री-अपीयर, आंशिक अंक सुधार और पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी का परीक्षा शुल्क 1050 रुपये निर्धारित किया है।

बिना लेट फीस आवेदन का कल आखिरी दिन

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के री-अपीयर, अंक सुधार परीक्षा के लिए बिना लेट फीस ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई है। इसके बाद तारीख के अनुसार लेट फीस ली जाएगी। लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून है। बाद में इन परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। दसवीं में 37342 विद्यार्थियों को री-अपीयर आई है।

वहीं कई विद्यार्थी ऐसे भी थे, जिनके किसी एक विषय में कंपार्टमेंट आई है। ऐसे परीक्षार्थी के लिए स्पेशल चांस दिया है। इसी के तहत बोर्ड ने री-अपीयर, आंशिक विषय अंक सुधार, पूर्व विषय अंक सुधार के लिए 23 मई से आवेदन आमंत्रित किए थे। 31 मई तक आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को सिर्फ 850 रुपये देने होंगे, जबकि एक जून से पांच जून तक आवेदन करने वाले परीक्षार्थी को सौ रुपये लेट फीस अतिरिक्त देनी होगी। छह से 10 जून तक आवेदन करने पर तीन सौ रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

Tags:
Next Story
Share it