Haryana Summer Holidays: छुट्टियों में गुरु जी ऑनलाइन जांचेंगे शिष्यों का होमवर्क

Haryana Summer Holidays: छुट्टियों में गुरु जी ऑनलाइन जांचेंगे शिष्यों का होमवर्क
X

Haryana Summer Holidays: छुट्टियों में गुरु जी ऑनलाइन जांचेंगे शिष्यों का होमवर्क

खेत खजाना: चंडीगढ़। गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थियों का शिष्टाचार, हरियाणवीं संस्कृति और रीति- रिवाज के प्रति जुड़ाव को गुरुजी ऑनलाइन परखेंगे। प्रदेशभर में 8 जून को वर्चुअल तरीके से मेगा पीटीएम आयोजित होगी। ई-संचार के जरिये अध्यापक विद्यार्थियों के अभिभावकों से सीधा संपर्क सांधेंगे और होमवर्क के तौर पर दी गई 44 गतिविधियों को परखेंगे।

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जी-20 की बैठक से पूर्व मूलभूत साक्षरता एवं अंकज्ञान के तहत जनभागेदारी कार्यक्रम के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूल, खंड, जिला एवं राज्य स्तर पर निपुण भारत, जी-20 प्रेजीडेंसी, निपुण हरियाणा से संबंधित गतिविधियों के लिए जनभागीदारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस 11 से 13 जून के बीच आयोजित होगी।

Tags:
Next Story
Share it