पोलिटेक्निक कालेजों में दाखिला प्रक्रिया 9 से, आवेदन आनलाइन

पोलिटेक्निक कालेजों में दाखिला प्रक्रिया 9 से, आवेदन आनलाइन
X

पोलिटेक्निक कालेजों में दाखिला प्रक्रिया 9 से, आवेदन आनलाइन

खेत खजाना, सिरसा : राजकीय पालिटेक्निक कालेजों में दाखिला प्रक्रिया आगामी 9 जून से शुरू रही है। इसके लिए हरियाणा स्टेट एजुकेशन सोसायटी की ओर से दाखिला शेड्यूल जारी कर दिया गया कालेजों में 660 सीटों के लिए 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी तकनीकी प्रशिक्षण हासिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। 15 सितंबर से 2023-24 कालेजों में तकनीकी प्रशिक्षण का सत्र शुरू हो जाएगा।

इन कोर्सेज के लिए होंगे आवेदन राजकीय पालिटेक्निक कालेज फार बायज में छह ट्रेड के अगस्त लिए आवेदन 9 जून से शुरू होंगे इनमें मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, सिविल, एग्रीकल्चर, कम्पयूटर तथा इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आवेदन किया जा सकेगा। उधर वूमेन पालिटेक्निक कालेज में डिप्लोमा इंजिनियरिंग की पांच ब्रांच जिनमें आर्किटेक्चर, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलाजी सहित ओएमसीए ( आफिस मैनेजमेंट एंड कम्प्यूटर एप्लीकेशन) में आवेदन प्रारंभ होंगे। तकनीकि शिक्षा की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को कालेजों में एडमिशन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट पर आवेदक अपना फार्म अप्लाई करेगा।

यह होगा एडमिशन का शेड्यूल

• आवेदन 9 से 17 जुलाई तक -

• मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि - 24 जुलाई

है। जिला के सरकारी पालिटेक्निक 24 जुलाई

• प्रथम काउंसलिंग 8 से 10 अगस्त

• सीट जारी होने की तिथि - 11 अगस्त

• भौतिक सत्यापन - 14 अगस्त से 16 अगस्त

• द्वितीय काउंसलिंग- 18 से 21 अगस्त

• सीट जारी होने की तिथि - 23

• भौतिक सत्यापन - 24 से 25 अगस्त।

Tags:
Next Story
Share it