गोपालकों के लिए बड़ी खबर! गोशालाओं को मिलेगा 31 करोड़ 79 लाख का अनुदान, साथ में ये मिलेगी सुविधाएं
गोपालकों के लिए बड़ी खबर! गोशालाओं को मिलेगा 31 करोड़ 79 लाख का अनुदान, साथ में ये मिलेगी सुविधाएं
खेत खजाना : हनुमानगढ़, जिला गोपालन समिति ने मंगलवार को बैठक करते हुए अहम निर्णय लिया है। इसमें जिले की पात्र गोशालाओं को 31 करोड़ 79 लाख रुपए से अधिक राशि की सहायता/अनुदान दिया जाएगा। इससे गोशालाओं को संबल मिलेगा। कलेक्टर कानाराम की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई।
इसमें समिति ने 247 पात्र गोशालाओं को 150 दिन के अनुदान 62 करोड़ 52 लाख 33 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी दी। इनमें फिलहाल 75 दिवस के भुगतान के लिए 31 करोड़ 26 लाख 16 हजार 500 रुपए सहायता/अनुदान दिया जाएगा।
समिति ने इसके लिए वित्तीय स्वीकृति दी है। शेष के भुगतान के लिए पृथक से स्वीकृति मिलेगी। साथ ही, नंदीशालाओं में संधारित नर गोवंश तथा गोशालाओं में संधारित अपाहिज व अंधे गोवंश को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 90 दिवस की अतिरिक्त सहायता राशि वितरण अनुदान सहायता पर चर्चा हुई। इसमें समिति ने 31 पात्र गोशालाओं को 90 दिवस के अनुदान राशि 53 लाख 11 हजार 800 रुपए के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इससे पहले बैठक में गोशालाओं के अनुदान और देखभाल को लेकर चर्चा हुई।
कलेक्टर ने पशुपालन विभागीय अधिकारियों को गोशालाओं में गोवंश की देखभाल का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसमें गोवंश के लिए पानी, छाया, चारा व्यवस्थाओं की सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अनुदान राशि में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, कोषाधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा और गोपालन समिति सदस्य सचिव डॉ. हरीशचन्द्र गुप्ता मौजूद थे।