गुड़िया खेड़ा स्कूल में ब्लॉक समिति सदस्य ने की 5 लाख के शेड निर्माण की घोषणा

गुड़िया खेड़ा में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

गुड़िया खेड़ा स्कूल में ब्लॉक समिति सदस्य ने की 5 लाख के शेड  निर्माण की घोषणा
X

सिरसा । चोपटा खंड के गांव गुड़िया खेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को समूचे स्कूल प्रबंधन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे हर्षोल्लास से ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि सुभाष हुड्डा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस शुभ अवसर पर हुड्डा ने सबसे पहले देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि जीवन में शिक्षा का होना बहुत जरूरी है शिक्षा ही मनुष्य के जीवन का आधार मजबूत बनाती है। इसलिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा महनत और गहन्नता से ग्रहण करनी चाहिए ।

वहीं प्रधानाचार्य उमेद सिंह ढाका ने बताया की स्कूल प्रशासन की मांग पर ब्लॉक समिति सदस्य फूलीदेवी ने स्कूल में 5 लाख के शेड निर्माण को लेकर बड़ी घोषणा की । इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य उमेद सिंह ढाका ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सुभाष हुड्डा का भव्य स्वागत किया और शेड निर्माण की घोषणा पर आभार व्यक्त किया । ढाका ने बताया की स्कूल में शेड की मांग लंबे समय से चल रही थी । शेड न होने की वजह से उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब शेड बनने से बच्चों को धूप-छाँव लेकर शेड के नीचे छोटे से लेकर बड़े स्तर के प्रोग्राम भी आसानी से हो सकेंगे ।

वहीं स्कूल में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर महाबीर सीलू , हनुमान सांगवान, मास्टर दलीप गोदारा, कासी राम गोदरा, राजेराम फौजी, वेद प्रकाश भाटिया, श्रवण बिरड़ा, मोती राम छिम्पा, रमेश छिम्पा, बीरबल ढाका, सतबीर जाखड़, कृष्ण पुनिया, जगदीप गोदारा, आत्माराम भाटिया, मंजु बाला पंच, सरपंच मंजु बाला, महिपाल भाटिया, जयपाल हुड्डा, कैलास कसवां, स्कूली बच्चे, अध्यापकगण सहित अन्य ग्रामीण मोजूद रहे।

  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़िया खेड़ा के प्राध्यापक डॉक्टर नवनीत चांडक को जिला प्रशासन सिरसा की तरफ से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व एडीजीपी श्रीकांत जाधव, DC सिरसा श्री पार्थ गुप्ता, SP श्री विक्रांत भूषण ने विज्ञान को रुचिकर एवं आगे बढ़ाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया । यह उपलब्धि स्कूल व हमारे गांव के सौभाग्य की बात है । प्राध्यापक डॉक्टर नवनीत चांडक को पूरे गांव की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं । :- सुभाष हुड्डा, ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि, गुड़िया खेड़ा

    प्राध्यापक डॉक्टर नवनीत चांडक को सम्मानित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व एडीजीपी श्रीकांत जाधव, DC सिरसा श्री पार्थ गुप्ता

  • गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 5 लाख रुपये का शेड निर्माण की घोषणा करना शिक्षा क्षेत्र को और अधिक बढ़ावा देना है । इससे स्कूली बच्चों को ही नहीं बल्कि आमजन को भी शेड का फायदा मिलेगा । शेड निर्माण की घोषणा अपने आप मे काबिले तारीफ है । इसलिए में ब्लॉक समिति सदस्य का तय दिल से आभार व्यक्त करते है । :- काशी राम गोदारा, गुड़िया खेड़ा

  • काशी राम गोदारा, गुड़िया खेड़ा

  • आज 75 वे गणतंत्र दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हर वर्ष की तरह कार्यक्रम में शैड की जरूरत रहती है।आज के कार्यक्रम में ब्लाक समिति मेम्बर को इस समस्या से अवगत करवाया। उसी समय कार्यक्रम में विद्यालयप्रांगण में ब्लाक समिति बजट से शैड बनाने की घोषणा की। जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करते है । :- पूर्व ब्लाक मेम्बर जगदीप गोदारा

    पूर्व ब्लाक मेम्बर जगदीप गोदारा

  • आज ब्लॉक समिति सदस्य ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतू शेड के निर्माण की घोषणा की है जो एक सराहनीय पहल है जिसके निर्माण से विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों किसी भी मौसम में सफ़लता पूर्ण किया जा सकता है. हम इनके बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं :-चरण सिंह, सांगवान

    चरण सिंह, सांगवान

Tags:
Next Story
Share it