सरसों की सरकारी खरीद शुरू होते ही विवाद, मजदूरों का प्रदर्शन काम बंद करने की दी चेतावनी

सरसों व चना की खरीद, सरसों की खरीद, चना की खरीद, Rajasthan Mustard MSP, rajasthan msp rate 2024, rajasthan msp rate, rajasthan Farmers News, rajasthan News, Rajasthan Farmers News, rajasthan news

सरसों की सरकारी खरीद शुरू होते ही विवाद, मजदूरों का प्रदर्शन काम बंद करने की दी चेतावनी
X

गोलूवाला सरसों की सरकारी खरीद शुरू होते ही विवादों के घेरे में आ गई है। राजफैड के बैनर तले क्रय-विक्रय ने सरकारी खरीद धानमंडी से दूर अपने गोदाम में शुरू की, जबकि मजदूर धानमंडी में खरीद करने की बात कर रहे हैं।

मजदूरों ने मंगलवार से खरीद धानमंडी में नहीं होने पर कार्य ठप की चेतावनी दी है। सोमवार को खरीद क्रय-विक्रय के गोदाम में शुरू होने को लेकर धानका तोला मजदूर यूनियन ने कृषि उपज मंडी समिति के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।

क्रय-विक्रय सहकारी समिति सरसों की खरीद ग्राम पंचायत गोलूवाला सिहागान के नजदीक अपने गोदाम परिसर में कर रही है। यह गोदाम धानमंडी से आधा किलोमीटर दूर है। मजदूर इसका विरोध करते हुए यूनियन अध्यक्ष रवि बावलिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मंडी समिति कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट के बाहर धरना लगाकर बैठ गए।

यहां क्रय-विक्रय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मजदूरों ने कलेक्टर व एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंप सहकारी समिति के कर्मचारी मनोज देपावत पर मनमर्जी का आरोप लगाया। सरपंच प्रतिनिधि जगदीश कामरेड ने सम्बोधित किया। इस दौरान चन्द्रभान, राजेश, विक्रम, दयाराम, सुखदेव, लीला, विशाल, संजय, रामकुमार, कुलदीप कुमार, लक्ली कुमार, सहित अन्य मजदूर मौजूद रहे।

Tags:
Next Story
Share it