निशानदेही पर लिंक रोड बनवाये जाने की मांग
हनुमानगढ़। पटवारी हल्का द्वारा दी गई निशान देही पर लिंक रोड बनवाये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार गांव + जंडावाली निवासी अनिल कुमार पुत्र बृजलाल मेघवाल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अनिल कुमार ने बताया कि पिता बृजलाल के नाम से गांव जंडावाली के चक 7 जे डी डब्ल्यु में कृषि भूमि है। कृषि भूमि में सरकारी रास्ता 16.6 फुट का है और अब वहा पर पटवारी द्वारा पत्थर लाईन व जीपीएस दोनो से पैमाईश कर दी गई है ओर उक्त पैमाईश के आधार पर लिंक रोड बननी है परन्तु लिंक रोड बनाने वाले ठेकेदार हमारी कृषि भूमि के अन्दर की साईड की तरफ 5 फुट जगह दबा रहे है जो कि निहायत गलत है।
एक तरफ 05 फुट जगह दबाकर लिंक रोड को टेढा किया जा रहा है और दूसरी हमारी कृषि भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अनिल कुमार का आरोप है कि रक्बा के दूसरे तरफ के काश्तकारो ने लिंक रोड के ठेकेदार को अपने उदेश्य पूर्ण करने के लिए लालच देकर भष्टाचार फैलाया जा रहा है। इस सम्बंध में पूर्व में भी कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवायी नहीं हो रही है। अनिल कुमार ने रकबा में बनने वाली लिंक रोड की पैमाइश कमेटी गठित करवाकर सही तरीके से पुनः पैमाइश कर लिंक रोड का निर्माण करवाने और भ्रष्ट ठेकेदार के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।