जिले के विभिन्न वाटर वर्कर्स और पानी सप्लाई का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जिले के विभिन्न वाटर वर्कर्स और पानी सप्लाई का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
मौके पर पानी की गुणवत्ता जांच हेतु अधिकारियों ने लिए सैंपल
खेत खजाना : 18 मई। शुक्रवार को जिले का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन को पानी सप्लाई की असुविधा से बचाने के लिए जिला कलेक्टर लगातार प्रयासरत है। भीषण गर्मी में जिला कलेक्टर काना राम ने जिले के विभिन्न वाटर वर्क्स, घरों और दुकानों में पानी सप्लाई का निरीक्षण किया। इस दौरान पानी की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल भी लिए गए। जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को रावतसर के 29 बीडब्ल्यूडी, रावतसर शहर, टॉपरिया, भुकरका तथा फेफाना के वाटर वक्र्स के साथ-साथ रावतसर शहर में पानी सप्लाई का निरीक्षण किया।
इस मौके पर पीएचईडी के एसई आशीष गुप्ता और एक्सईएन जितेंद्र झांब मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने टॉपरिया तथा फेफाना में जेजेएम के कार्यों का निरीक्षण किया तथा इस मौके पर फेफाना में वंचित ढाणियों को जल जीवन मिशन से जोड़ने के लिए रिवाइज्ड प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए। फेफाना के पास सीसी सड़क के नीचे स्वीकृत पाइपलाइन के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने फेफाना में उपस्थित आमजन से बातचीत भी की।
आमजन की मांग पर उन्होंने सबंधित अधिकारियों को खेल स्टेडियम के लिए प्रपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिए। फेफाना में पानी की अत्यधिक मांग को देखते हुए आउटलेट पाइपलाइन के साईज को 8 इंच से बढ़ाकर आवश्यकता के अनुसार प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर काना राम ने इस अवसर पर फेफाना में स्थापित अनाज मण्डी का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एफसीआई के अधिकारियों को लगातार गेंहू के उठाव करने के निर्देश दिए।