Medical Students : 6 साल में 30 हजार बढ़ी मेडिकल छात्रों की फीस, स्टाइपेंड 17000 ही, स्टाइपेंड शुल्क बढ़ाने की मांग को लेकर लामबंद हो रहे छात्र
Medical Students : 6 साल में 30 हजार बढ़ी मेडिकल छात्रों की फीस, स्टाइपेंड 17000 ही, स्टाइपेंड शुल्क बढ़ाने की मांग को लेकर लामबंद हो रहे छात्र
खेत खजाना : चंडीगढ़, वर्ष 2018 में राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्र-छात्राओं को स्टाइपेंड निश्चित 17000 रुपए निश्चित किया था। तब से कई बार संस्थान ने छात्रों की फीस तो बढ़ाई लेकिन, स्टाइपेंड नहीं बढ़ाया गया। जबकि केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेजों में ये भत्ता 30 हजार रुपए दिया जाता है। केंद्र सरकार के इन कॉलेजों में शिक्षण फीस के साथ ही स्टाइपेंड बढ़ाया जाता रहा है। जबकि राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण फीस बढ़ाई जाती है,
लेकिन स्टाइपेंड नहीं बढ़ाया है। जबकि इस महंगाई में प्रत्येक छात्र के जरूरी खर्च लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे छात्र-छात्राओं का खर्च स्टाइपेंड से चलाना पाना मुश्किल हो गया है। इसको लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ रहा है। पीजीआईएमएस रोहतक के अलावा, करनाल, खानपुर और नूंह के मेडिकल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की लामबंदी शुरू हो गई है। हॉस्टलों में बैठकों का दौर है और इनमें आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।
निदेशक पीजीआई रोहतक डॉ. शमशेर लोहचब ने बताया कि इस मामले में छात्रों ने पहले ज्ञापन दिया था वह सरकार को भेज दिया गया था। जो भी फैसला होगा सरकार की ओर से लिया जाएगा।
10 से अधिक बार दे चुके ज्ञापन
• पिछले एक साल की अवधि में सरकार को 10 से अधिक बार ज्ञापन भेजकर स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए अगर अब आंदोलन के सिवाए कोई विकल्प नहीं बचा है। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
पंकज बिटटू, इंटर्न छात्र
• महंगाई में छात्र-छात्राओं का खर्च बढ़ रहा है। फिर भी स्टाइपेंड नहीं बढ़ाया गया है। जबकि केंद्र सरकार
के मेडिकल कॉलेजों में इससे कहीं अधिक स्टाइपेंड जिससे काम करने के बावजूद छात्र खुद का है।
खर्च भी नहीं उठा पा रहे हैं। सौरभ, इंटर्न छात्र
पीजीआई में मेडिकल शिक्षण की सालाना फीस
वर्ष प्रनराशि सालाना 2021 80,000
2018 52,700 2022 80,000
2019 52,700 2023 80,000
2020 80,000 2024 82,801
पीजीआई में एमबीबीएस स्टूडेंट की हॉस्टल फीस
वनराशि बैच
23,000 फोर्थ ईयर
20,550 फाइनल ईयर
25,050 इंटर्नशिप
धनराशि
25,050
10,725
15,550
फस्र्ट ईयर
सेकेंड ईयर थर्ड ईयर
छात्रों का प्रतिमाह कोटिंग की फीस 6,000 इतना जरूरी खर्च ट्रेवल मार्च 4,000
• पर्सनल किताबों 10,000
खाने का बिल 6,000