अब गूगल ट्रांसलेट से किसी भी भाषा का मारवाड़ी में कर सकेंगे अनुवाद, राजस्थानी भाषा मान्यता के आंदोलन को मिलेगा बल
मायड़ भाषा प्रेमियों ने कहा- ये सुविधा राजस्थानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाएगी, इससे भाषा और समृद्ध होगी
हनुमानगढ़ केंद्र व राज्य सरकार ने राजस्थानी भाषा को भले ही मान्यता न दी हो लेकिन गूगल ट्रांसलेट पर मारवाड़ी को शामिल कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूगल ने इंटरनेट पर मान्यता दे दी है।
दरअसल, गूगल ट्रांसलेट में जाकर हम किसी भी भाषा से राजस्थानी में व राजस्थानी से किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। इससे राजस्थानी भाषा और ज्यादा समृद्ध होगी। सोशल मीडिया पर लिखी गई राजस्थानी को देश-विदेश में बैठे अन्य भाषा के लोग अपनी-अपनी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं।
भाषा प्रेमियों की माने तो राजस्थानी को आजादी से पहले मारवाड़ी नाम से ही जाना जाता था। हालांकि मारवाड़ी एक बोली भी है जो जोधपुर क्षेत्र में बोली जाती है, जिसे ठेठ मारवाड़ी या खाटी मारवाड़ी के नाम से जाना जाता है। अनुवाद में इस भाषा को शामिल करने से राजस्थानी को पहचान मिलेगी। वहीं, यदि मारवाड़ी की जगह राजस्थानी देते तो अच्छा होता।
इस तरह कर सकते हैं उपयोग
गूगल पर जाकर गूगल ट्रांसलेट सर्च करें।। । जिस भाषा से से अनुवाद करना है उसे निकालें और पाठ लिख दें। अब अनुवाद वाली भाषा मारवाड़ी दर्ज करें। गूगल किसी भी भाषा से मारवाड़ी में अनुवाद कर देगा। अब तक यह सुविधा गूगल ट्रांसलेट पर नहीं थी। एक उदाहरण से इसे इस तरह समझ सकते हैं। जैसे हिंदी में लिखते हैं। तुम्हारी कसम वापस आती हूं। इसका अनुवाद मारवाड़ में इस तरह हो जाएगा। थांकी सोग पाछी आऊं।
• इससे राजस्थानी भाषा आंदोलन में बहुत मजबूती मिलेगी। राजस्थानी भाषा सीखने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इससे पहले पदम श्री सीताराम लालस के राजस्थानी शब्दकोश को भी डिजिटल किया गया था। अब हम फोन में ही कोई भी राजस्थानी शब्द और उनका मतलब समझ सकते हैं। गूगल इसके लिए धन्यवाद का पात्र है। हरीश हैरी, संयोजक, आपणो राजस्थान आपणी राजस्थानी