सरकार की नई योजना: सोलर सिस्टम लगवाना हुआ आसान, सरकार खातों में भेज रही ₹78000 की सब्सिडी, प्राप्त करने के लिए करें यह काम

सरकार की नई योजना: सोलर सिस्टम लगवाना हुआ आसान, सरकार खातों में भेज रही ₹78000 की सब्सिडी, प्राप्त करने के लिए करें यह काम
X

सरकार की नई योजना: सोलर सिस्टम लगवाना हुआ आसान, सरकार खातों में भेज रही ₹78000 की सब्सिडी, प्राप्त करने के लिए करें यह काम

नई दिल्ली: देश को महंगे बिजली बिलों से राहत दिलाने व सूर्य ऊर्जा के क्षेत्र में में बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक अहम योजना बनाई है । जिससे देश के हर परिवार को लाभ होगा । इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओ को बिजली बिलों से छुटकारा मिलेगा तो वहीं सूर्य ऊर्जा से फ्री में बिजली प्रदान होगी । जिसके लिए सरकर ने योजना बनाकर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का शुभारंभ किया है। सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के जरिए एक करोड़ घर के छात्रों पर सोलर पैनल लगाना है।

इसी मुहिम को सार्थक बनाने के लिए सरकार ने आवेदनकर्ताओं को भारी सब्सिडी देने का ऐलान किया है । इस योजना के तहत सबसे पहले लाभार्थी को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। जिससे सालाना 18000 रुपए की बचत होगी । साथ ही सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए 78000 रुपये तक का छूट यानी की सब्सिडी देने का भी प्रावधान आवेदांकर्ताओ को दिया है ।

बैंक खाते में सब्सिडी

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत 1 KW क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 30,000 रुपये, 2KW क्षमता वाले पैनल के लिए 60,000 रुपये और 3 KW या उससे अधिक वाले पैनल के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी आवेदक को दी जाएगी ।

आवेदन कैसे करें ?

अगर आप पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं। तो इसके लिए सरकार ने इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे कई जगह तो पोस्ट ऑफिस में इसके लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है। आप https://pmsuryaghar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Tags:
Next Story
Share it