प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना गैर-ऋणी किसानों के लिए खरीफ 2023 में आवेदन हेतू अति आवश्यक सूचना

Important information for application in 2023 for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana for non-loanee farmers

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना गैर-ऋणी किसानों के लिए खरीफ 2023 में आवेदन हेतू अति आवश्यक सूचना
X

फसलों का बीमा करवाने के लिए पोर्टल जल्द खुलने वाला

ऐसे किसान भाई जिन्होंने किसी भी बैंक से कोई भी ऋण नहीं ले रखा और वे किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते है। वह सभी किसान भाई अपनी फसल का बीमा अटल सेवा केन्द्र (सी.एस.सी.), बैंक तथा राष्ट्रीय फसल बीमा योजना (एन. सी. आई.पी.) के माध्यम से करवा सकते है। जिस के

लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है। क. भू-मालिक किसानों के लिए दस्तावेजों की सूचि निम्न प्रकार से है:- 1. नवीनतम आधार कार्ड की प्रति।

2. नवीनतम बैंक पासबुक की प्रति (जिस पर बैंक की मोहर लगी हुई हो ) ।

3. जमीन की जमाबंदी / फर्द जिसमें किसान का नाम, खेवट नम्बर, खसरा नम्बर (किल्ला नम्बर) स्पष्ट रूप से दर्ज हों। 4. विभाग द्वारा जारी फसल बुआई प्रमाण पत्र ही भरें जिसमें खेवट नम्बर, खसरा नम्बर (किल्ला तम्बर), फसल का नाम और फसली गांव का नाम स्पष्ट रूप से भरा हुआ हो और गांव के सम्बंधित नम्बरदार के साथ पटवारी या कृषि विकास अधिकारी / खंड कृषि अधिकारी के हस्ताक्षर व मोहर लगवाकर सत्यापित किया गया हो। इसके अतिरिक्त किसान भाई फसल बुआई प्रमाण पत्र न लगाने की स्थिति में पटवारी द्वारा जारी खसरा गिरदावरी भी मान्य होगा। ख. पट्टे पर किसानी करने वाले किसानों के लिए दस्तावेजों की सूचि निम्न प्रकार से है:-

1. नवीनतम आधार कार्ड की प्रति। 2. नवीनतम बैंक पासबुक की प्रति (जिस पर बैंक की मोहर लगी हुई हो)।

3. यदि किसान द्वारा जमीन पट्टे /ठेके पर ली गई है वे किसान भाई विभाग द्वारा जारी काश्तकार किसान प्रमाण पत्र ही भरे व इसमें दिये गये सभी सूचना के साथ-2 मेरी फसल मेरा ब्यौरा का रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें व पंजीकरण की स्पष्ट प्रति भी संलग्न करें।

4. विभाग द्वारा जारी फसल बुआई प्रमाण पत्र ही भरें जिस में खेवट नम्बर, खसरा नम्बर (किल्ला नम्बर), फसल का नाम और फसली गांव का नाम स्पष्ट रूप से भरा हुआ हो और गांव के सम्बंधित नम्बरदार के साथ परवारी या कृषि विकास अधिकारी / खंड कृषि अधिकारी के हस्ताक्षर व मोहर लगवाकर सत्यापित किया गया हो। इसके अतिरिक्त किसान भाई फसल बुआई प्रमाण पत्र न लगाने की स्थिति में पटवारी द्वारा जारी खसरा गिरदावरी भी मान्य होगा।

गैर ऋणी किसानो के आवश्यक प्रारूप विभाग की वेबसाईट

www.agriharyana.gov.in पर उपलब्ध हैं। नोट:- उपरोक्त उल्लेखित नियमों व दस्तावेजों के अतिरिक्त कोई अन्य दस्तावेज मान्य नहीं होगें। ऋणी किसान भाइयों के लिए बैंक में फसल बदलने के लिए अति आवश्यक

दस्तावेज

1. यदि कोई ऋणी किसान भाई अपनी बैंक में फसल पर लिये गये ऋण के अलावा अन्य कोई फसल बोना चाहता है तो किसान भाई विभाग द्वारा जारी फसल बदलने हेतू आवेदन प्रारूप पत्र ही भरे तथा उसमें मांगी हुई सभी जानकारियाँ स्पष्ट रूप से भरें।




Tags:
Next Story
Share it