गांव में ठेका बंद करवाने के 4 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव रिजेक्ट, अब फिरनी के 50 मी. दूर खुलेंगी शराब की दुकान
गांव में ठेका बंद करवाने के 4 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव रिजेक्ट, अब फिरनी के 50 मी. दूर खुलेंगी शराब की दुकान
खेत खजाना : फतेहाबाद, जिला आबकारी विभाग ने आगामी वर्ष के लिए खराब ठेकों के ठेकेदारों द्वारा लगाए गए टेंडर एडीसी की अध्यक्षता में खोले लेकिन जिले में बताई गई 45 में से मात्र 7 जोन के लिए ही विभित्र फ़र्मों ने टेंडर भरे थे। जिले की 38 जोन के ठेके लेने के लिए किसी भी फर्म ने टेंडर नहीं भरा हुआ था।
जिले की जिन 7 जोन के शराब ठेके छुटे हुए हैं उनके लिए आबकारी विभाग ने 20.74 करोड़ रुपये रिजर्व राशि तय की हुई थी । लेकिन ये जोन रिजर्व प्राइस से मात्र 1.2 फीसदी अधिक राशि यानि मात्र 21 करोड़ में छूटे हैं । क्योंकि इस बार शराब ठेके लेने के लिए ठेकेदारों ने कोई ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं दिखाई है। इस बार ठेका गांवों की फिरनी पर नहीं खुलेगा, ठेकेदारों को गांव की फिरनी से 50 मीटर दूर शराब ठेका खोलना पड़ेगा।
इन पंचायतों ने भेजे थे प्रस्ताव
अपने गांव में शराब का ठेका बंद कराकने के लिए जिले की ग्राम पंचायत मसीन, कुकड़ावाली व चौबारा ने आवारी विभाग को प्रस्ताव भेजे थे । लेकिन इन सभी पंचायतों के प्रस्ताव आबकारी विभाग ने रिजेक्ट कर दिया। इसका कारण विभाग ने यह बताया कि इन गांवों में शराब तस्करी के केस दर्ज हुए हैं इसलिए विभाग इन गांवों में शराब ठेका बंद नहीं किया जा सकता।