कॉलेजों में पीजी के दाखिलों का शेड्यूल जारी
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से आए आदेश, कॉलेजों ने शुरू की प्रक्रिया
सिरसा उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के कॉलेजों में संचालित पीजी कोर्स में दाखिला के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग की ओर से सभी कॉलेजों को पत्र भेजकर निर्देश जारी कर दिए हैं। अब कॉलेज अपने स्तर पर प्रक्रिया शुरू करेंगे। हालांकि चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी ने कैंपस में संचालित पीजी कोर्स में दाखिला के लिए पहले ही प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
उच्तर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी राजकीय कॉलेजों, सभी एडिड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं। ऑनलाइन आवेदन होंगे और आवेदन होने के बाद ही आगामी प्रक्रिया शुरू होगी।
द्वितीय तृतीय वर्ष में भी दाखिले शुरू
प्रदेश भर के सभी कॉलेजों में संचालित यूजी और पीजी के द्वितीय और तृतीय वर्ष में दाखिला के लिए भी उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन कोर्स में भी दाखिला ऑन लाइन तरीके से ही होगा। इसके लिए 8 जुलाई से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 30 जुलाई तक मौका मिलेगा। इसके बाद 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक 100 रुपये लेट फीस के साथ दाखिला मिलेगा। 8 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक 100 रुपये लेट फीस के अतिरिक्त प्रतिदिन 100 रुपये का भुगतान भी दाखिला के लिए करना होगा।
ये है शेड्यूल
• कॉलेज कोर्स, सीट और फीस अपडेट करेंगे : 9 से 11 जुलाई
• पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 12 जुलाई से 25 जुलाई
• विद्यार्थी अपने आवेदन को एडिट कर सकेंगे : 12 से 25 जुलाई तक
• ऑनलाइन डोक्यूमेंट्स, योग्यता वैरीफिकेशन : 15 जुलाई से 27 जुलाई
• पहली प्रोविजन-फाइनल मैरिट लिस्ट : 30 जुलाई
• फीस जमा करवाने का मौका 2 अगस्त तक
• पहली सूची के बचे आवेदकों की फिजिकल काउंसिलिंग : 5 अगस्त
• ऑनलाइन दाखिला पोर्टल की री-ओपनिंग : 6 अगस्त
• सीट बचने तक लेट फीस के साथ फिजिकल काउंसलिंग : 7 अगस्त से 13 अगस्त
• प्रतिदिन 100 रुपये लेट फीस के साथ फिजिकल काउंसलिंग : 14 अगस्त से 23 अगस्त तक