राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ से दिसंबर तक होगा रिनोवेशन, इन लोगों को महानगरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी
राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ से दिसंबर तक होगा रिनोवेशन, इन लोगों को महानगरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी
खेत खजाना : जयपुर, अमृत भारत योजना के तहत सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन काम इसी साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां यात्रियों को महानगरों के रेलवे स्टेशनों जैसी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएंगी। योजना के तहत रेलवे ने 20 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी।
स्टेशन पर मुख्य द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया सौन्दर्यकरण, पाथ-वे, रोड, चारदीवार, पार्किंग, पोर्थ बुकिंग एरिया, बेटिंग एरिया, टॉयलेट, बेटिंग रूप व हॉल, फूड प्लाजा, रिटेनिंग रूम प्लेटफार्म एक्सटेंशन, पार्सल ऑफिस, ऑफिस बिल्डिंग, ड्रेनेज सिस्टम, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, फुट ओवर ब्रिज, कोच डिस्प्ले बोर्ड आदि कार्य करवाए जाएंगे।
रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदयोंकरण का काम तेजी से करवाया जा रहा है। पार्किंग, बुकिंग, ऑफिस बिल्डिंग का भी नवनिर्माण करवाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ाई का नया फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाना है। यहां सभी प्लेटफामों पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि ट्रेनों की आवाजाही के समय यात्रियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।
सीट बुक करवाने वाले यात्रियों की कोच के प्लेटफार्म पर ठहराव की स्थिति पहले से ही पता चल सके। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को ट्रेनों के संबंधित प्लेटफार्मों पर ठहराव की की जानकारी मिलेगा। प्लेटफार्मों पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल व सुलभ शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी। रेलवे स्टेशन परिसर की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। ताकि लावारिश पशु रेलवे ट्रेक तक नहीं पहुंचे। किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
दिव्यांगजनों के लिए भी अलग से सुविधा:
दिव्यांगजनों के लिए भी प्लेटफामों तक पहुंचने के लिए इस प्रोजेक्ट के तहत अलग से सुविधा रहेगी। फुट ओवर ब्रिज की एक तरफ सीढ़ियां तो दूरी ओर से रैंप बनाया जाएगा। इससे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। दिव्यांगों के लिए अलग से पेयजल व शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी।
• अमृत भारत योजना के ताहात चल रहे कार्य पूर्ण होने के बाद यात्रियों को यहां महानगरों जैसे रेलवे स्टेशन की सुविधा मिलेगी। कार्य तेजी से करवाया जा रहा है रेलवे निर्माण शाखा के अधिकारी निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।- भीम शर्मा, पूर्व सदस्य जेडआरयूसीसी।
• रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत करवाए जा रहे कार्य पूर्ण होने पर यहां यात्रियों की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इससे पात्रीभार भी बढ़ेगा तथा रेलवे को भी अधिक राजस्व प्राप्त हो सकेगा। – रामप्रताप पोरवाल, अध्यक्ष रेल विकास संघर्ष समिति सूरतगढ़।