आज का मंडी भावसरकारी योजना

हनुमानगढ़, धान की सरकारी खरीद कच्चा आढ़तिया के माध्यम से करवाने की मांग

हनुमानगढ़,  (थरेजा): सितम्बर माह से धान की सरकारी खरीद कच्चा आढ़तिया के माध्यम से करवाने एवं कच्चा आढ़तियों को 2.25 रुपए आढ़त दिलवाने सहित अन्य मांगों के संबंध में जंक्शन के व्यापार संघ, व्यापार मण्डल, फूडग्रेन व्यापार मण्डल व खाद्य व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिला कलैक्टर को ज्ञापन सौंपा।
व्यापार मण्डल में पहुंचे जिला कलैक्टर कानाराम को व्यापारियों ने बताया कि एफ.सी.आई. की ओर से की जाने वाली गेहूं की सरकारी खरीद पर पिछले चार वर्षों से 41.40 पैसे प्रति क्विंटल की दर से आढ़त दी जा रही है। इसका भुगतान 2.25 रुपए प्रति सैकड़ा की दर से करवाया जाए। गेहूं की फसल के समय जब मण्डी में गेहूं की सर्वाधिक आवक होती है उस समय माल के उठाव के दौरान खाद व गेहूं के रेलवे रैक लग जाने से उठाव में देरी व बाधा उत्पन्न होती है।

इस कारण पिड़ों पर पड़ा माल भीग जाता है। खाद व गेहूं के रैक जंक्शन स्टेशन के स्थान पर दूसरे स्टेशन पर लगाए जाएं। व्यापारियों ने बताया कि गेहूं की सरकारी खरीद में एफ.सी.आई. की ओर से जो खाली बारदाना उपलब्ध करवाया जाता है, उसका निर्धारित वजन 580 ग्राम होता है। जूट बारदाना प्रायः गर्म मौसम में सुख जाने से वजन 450 ग्राम हो जाता है। इससे प्रति कट्टा 130 ग्राम गेहूं की कटौती आना सामान्य बात है। इससे व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान होता है। इसे ध्यान में रखते हुए गेहूं के बारदाना का प्रमाप वास्तविक प्रमाप से ही करवाया जाए।
इसके अलावा ज्ञापन में सरसों, मूंग, मूंगफली की सरकारी खरीद कच्चा आढ़तिया के माध्यम से करने एवं निर्धारित दर से आढ़त देने, किसानों की ओर से मंडी में लाई गई कृषि जिन्स की साफ-सफाई करने के लिए ऑटोमेटिक क्लीनिंग मशीन को कृषि उपकरण की श्रेणी में शामिल करने एवं कच्चा आढ़तिया को उक्त मशीन खरीदने के लिए अनुदान स्वीकृत करवाने, प्रतिदिन मण्डी प्लेटफार्म व पिडों पर यहां-वहां खड़े रहने वाले ट्रक एवं बड़े-बड़े ट्रेलर को मण्डी से बाहर खड़ा करवाने की व्यवस्था करवाने, मण्डी परिसर में नियमित पुलिस गश्त की व्यवस्था करवाने, मण्डी प्रांगण में 150 टन का धर्मकांटा लगवाने आदि की मांग की। इस मौके पर घनश्याम भादू, राजकुमार हिसारिया, सन्तराम जिन्दल, सुमित रणवां, सर्वजीत सिंह, भगवानाराम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button