किसान मंडी में आने से पहले जान लें ये जरूरी बातें ! फसल खरीद को लेकर आई बड़ी अपडेट

किसान मंडी में आने से पहले जान लें ये जरूरी बातें ! फसल खरीद को लेकर आई बड़ी अपडेट
X

किसान मंडी में आने से पहले जान लें ये जरूरी बातें ! फसल खरीद को लेकर आई बड़ी अपडेट

खेत खजाना, उचाना : गेहूं की खरीद को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया पुरानी मंडी पहुंचे। यहां पर गेहूं की खरीद को लेकर गेहूं की देरियों पर जाकर नमी की जांच की गई। जो गेहूं की फसल 12 प्रतिशत तक नमी

वाली थी उसकी खरीद की गई। प्रशासन ने किसानों से साफ, सूखी गेहूं की फसल मंडी लेकर आने का आह्वान किया ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी न हो। खाद्य आपूर्ति विभाग ने गेहूं की खरीद की। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि मंडी, सब यार्ड, परचेज सेंटर सभी जगहों पर खरीद के पुख्ता प्रबंध है।

मंडी में साफ-सफाई, पीने के पानी, बिजली सहित अन्य सभी व्यवस्था की गई है। इस दौरान मंडी प्रधान सत्यवान पेगां, पूर्व प्रधान सुरेश खरकभूरा, पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन रामनिवास बुडायन, मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन रामनिवास दनौदा, अनिल गोयल, शुभम मखंड मौजूद रहे।

Tags:
Next Story
Share it