सरकारी खरीद बंद होने के बाद सरसों के दामों में आया उछाल
सिरसा जिले में एमएसपी पर 14 लाख 63 हजार 588 क्विंटल सरसों खरीद हुई। जोकि किसानों ने 5650 रुपये प्रति क्विंटल दी। अब एक मई से एमएसपी खरीद बंद है। जिसके बाद सरसों के भाव में उछाल आया है। शनिवार को सिरसा मंडी में 5711 रुपये प्रति क्विंटल सरसों बिकी। जिसके किसानों को प्रति क्विंटल एमएसपी से 61 रुपये ज्यादा मिले।
वहीं सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली मार्केट कमेटी की विभिन्न मंडियों में किसानों ने एक दिन में 443 क्विंटल सरसों प्राइवेट व्यापारियों को बेची है। व्यापारी बताते हैं कि सरसों के भाव में ओर तेजी के आसार हैं।
उधर गेहूं के भाव बढ़ने का अनुमान भी व्यापारियों ने जताया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मंडियों में 86 लाख 32 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। इसके अलावा व्यापारियों ने निजी गोदामों में गेहूं स्टॉक किया है। जिससे भाव बढ़ने पर मुनाफा कमाएंगे। लेकिन इससे सरकार को मार्केट फीस में खासा चपत लगी है