Sarso Ka Bhav: सरसों की सरकारी खरीद में तेजी! किसानों के चहरे खिले, देखें विदेशी बाजारों के साथ सरसों में कितनी तेजी

Sarso Ka Bhav: सरसों की सरकारी खरीद में तेजी! किसानों के चहरे खिले, देखें विदेशी बाजारों के साथ सरसों में कितनी तेजी
X

Sarso Ka Bhav: सरसों की सरकारी खरीद में तेजी! किसानों के चहरे खिले, देखें विदेशी बाजारों के साथ सरसों में कितनी तेजी

Sarso Ka Bhav: खेत खजाना, किसान भाइयों सरसों के भाव में लगातार मंदी का दौर चल रहा था ऐसे में तेल मिलों की सरीद भी तेज हो गई है । तेल मिलों की खरीद में तेजी के कारण सरसों के भाव में भी तेजी देखने को मिली है । फिलहाल सरसों के भाव में काफी सुधार आया है । जिससे किसानों के चहरे पर रॉनक देखने को मिली है ।

अधिक जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि जयपुर की मंडी में कंडीशन की सरसों के रेट में 50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 50 रुपये की बढ़ोतरी के चलते सरसों का भाव 5,475 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच चुका है । बात की जाए विश्व बाजार की तो यहाँ तेलों की कीमतों में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है । वहीं मलेशियाई पाम तेल के भाव में ज्यादा सुधार नहीं है हल्का सुधार आया है,

वहीं कृषि विशेषज्ञों का कहना है की विश्व बाजार में खाद्वय तेलों में अभी सीमित तेजी देखने को मिल रही है, इस सीमित तेजी से अनुमान लगाया जा रहा है की फिलहाल खाद्य तेलों में मंदी बनी रहेगी है। उधर घरेलू बाजार में सरसों तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई, जबकि इस दौरान सरसों खल के भाव लगातार दूसरे दिन कमजोर हुए।

जयपुर में सरसों तेल की कीमतों में हाल ही में एक नया मोड़ आया है। मंगलवार को, कच्ची घानी सरसों तेल के दामों में 10 रुपये की तेजी देखी गई, जिससे इसकी कीमत 1,032 रुपये प्रति 10 किलो पहुँच गई। इसी तरह, सरसों एक्सपेलर तेल के दाम भी 10 रुपये बढ़कर 1,022 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस बढ़ोतरी का असर बाजार पर साफ नजर आ रहा है।

Tags:
Next Story
Share it