श्री बालाजी स्कूल कागदाना में प्रतिभा सम्मान व अभिभावक अध्यापक मिलन समारोह का आयोजन

श्री बालाजी स्कूल कागदाना में प्रतिभा सम्मान व अभिभावक अध्यापक मिलन समारोह का आयोजन
X

श्री बालाजी स्कूल कागदाना में प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित 

चौपटा। खंड के गांव कागदाना स्थित श्री बालाजी स्कूल कागदाना में प्रतिभा सम्मान समारोह व अध्यापक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूल में स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड में पुरस्कारस्वरूप साइकिल देकर सम्मानित किया।

विद्यालय प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संचालक संदीप बैनीवाल, प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूली छात्राओं ने अतिथियों व अभिभावकों का अभिनंदन तिलक लगाकर किया।

प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान विभिन्न कक्षाओं में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं में  जानवी ,लक्ष्य ,रेणुका ,चित्रा, रंजन ,साक्षी, राघवी ,दीक्षा , गारवी ,प्रिंस खुशबू ,श्वेता ,निधि, स्नेहा ,महक ,मीनाक्षी, हर्षिता, अन्वी, सिया ,हर्षिता, आस्था, सागरिका, अनुष्का ,गौतम ,विनीत, अमन, पूजा , सनी,कल्पना ,चितरंजन को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाले  छात्र-छात्राओं में मनप्रीत ,अमन , हार्दिक ,तन्मय ,यश ,यशिका ,अंकिता, अरुण ,चेतन ,उदयनत ,किंजल ,भावना ,सनी कुमार ,ममता ,दिव्यांशी , कनिष्का समृद्धि ,प्रतीक ,नैंसी ,भविष्य ,सुप्रिया, नैतिक ,रीना ,तनुजा ,साक्षी ,सोनू ,सारजू को सम्मानित किया गया।

स्कूल की शिक्षा पद्धति से सभी अभिभावक संतुष्ट व खुश हुए । इस साल स्कूल में स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। जिसमें पुरस्कार में साइकिल दी गई। संदीप बैनीवाल ने बताया कि इस साल  विद्यालय की 3 छात्र- छात्राओं ने मेडिकल में दाखिला लिया।

स्कूल संचालक  संदीप बैनीवाल  ने आने वाले नए साल में फाउंडेशन कोर्स जो कि नौवीं कक्षा से शुरू किया जाएगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर आए सभी अभिभावकों ने स्कूल में किए जाने वाले कार्यक्रमों के प्रति विश्वास जताया और बताया कि उनके बच्चों का भविष्य श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूर्णतः सुरक्षित है और वे अपने बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में करवाकर  हर तरह से खुश है । इस अवसर पर  आए हुए सभी अभिभावकों का स्कूल प्रधानाचार्य ने एसबीजे परिवार की तरफ से तह दिल से धन्यवाद किया।

Tags:
Next Story
Share it