IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ से कान साफ़ कर लेता है? दिमाग घूमा देने वाला प्रशन

IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ से कान साफ़ कर लेता है? दिमाग घूमा देने वाला प्रशन
X

IAS Interview Questions: सिविल सर्विस में शामिल होने का सपना बहुत लोगों ने देखे हैं लेकिन काफी कम लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है । हर 200 उम्मीदवार में से 2 या 3 ही उम्मीदवार का सपना पूरा हो पाता है। बता दें कि कड़ी मेहनत और लगन के बाद ही आप यह मुकाम को पा सकते हैं। आईएएस ( IAS ) बनने के लिए यूपीएससी ( UPSC ) की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है। इस परीक्षा में लिखित निकालने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू देना पड़ता है। ये इंटरव्यू बहुत ज्यादा ही कठिन होता है क्योंकि कभी-कभी इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल जो लोगों को दिमाग घुमा देता है.

1. आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं ?

उत्तर :- 22+2/2

2. किस इंसान का कहीं कोई टिकट नहीं लगता ?

उत्तर :- नवजात शिशु का

3. पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?

उत्तर :- कूट शब्द

4. किस साइड का फैसला छोटा होता है ?

उत्तर :- बाएं साइड का , ताकि दिल को जगह मिल सके।

5. कौन सा जीव है जो जीभ से कान साफ कर लेता है ?

उत्तर :- जिराफ

FAQ’S – IAS Interview Questions

Q. कौन सी मछली एक आंख खोल कर सोती है ?

उत्तर :- डॉल्फिन

Q. 5. कौन सा जीव है जो जीभ से कान साफ कर लेता है ?

उत्तर :- जिराफ

Q. भारत में मोबाइल का इस्तेमाल कब शुरू हुआ ?

उत्तर :- 31 जुलाई 1995 को

Tags:
Next Story
Share it