फतेहाबाद के इस युवक की खुली किस्मत, मात्र 500 रूपये में घर ले आया यह शानदार बुलेट

by

फतेहाबाद के इस युवक की खुली किस्मत, मात्र 500 रूपये में घर ले आया यह शानदार बुलेट

खेत खजाना। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मोबिल का काम करने वाले एक साधारण व्यक्ति की किस्मत इस कदर खुली कि उसने कभी सपने में ही नही सोचा था कि उसके पास कभी 1.75 लाख की शानदार बुलेट बाइक भी होगी। जी हां फतेहाबाद जिले के मताना गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को मात्र 500 रूपये में शानदार बुलेट मोटरसाइकिल मिला है। जब इस बुलेट की जानकारी उसको मिली तो उसका खुशी का ठिकाना ही नही रहा।

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि फतेहाबा के गांव मताना के रहने वाले हनुमान तंवर को सिरसा जिला के गांव बरासरी में चल रही वैसाखी बम्पर ड्रा में बुलेट मोटरसाइकिल निकला है। जबकि हनुमान मोबिल डिलर का काम करता है। उसे फोन पर सुचना मिली की वैसाखी बम्पर ड्रा में उसके बुलेट इनाम में निकला है। आप अपनी बाइक सिरसा के गांव बरासरी में आकर ले जाएं।

Ambedkar Jyanti 2023: अंबेडकर के विचारों की हत्या, राजनीतिक दल वोट बटोरने के लिए करने लगे अंबेडकर की पूजा

इसकी जानकारी देते हुए हनुमान ने बताया कि उसके कुछ दिन पहले वैसाखी बम्पर ड्रा में 500 रूपये का टोकन लिया था। मैं यह टोकन लेकर निश्चित हो गया था। उसने बताया कि उसे इस बात का ध्यान ही नही कि वैसाखी बम्पर ड्रा कब निकलेगा। वह अपने मोबिल डिलिंग में लगा हुआ था। अचानक उसके पास फोन आया कि आपकी किस्मत खुली है। वैसाखी बम्पर ड्रा की तरफ आपको बुलेट बाइक इनाम में दिया जाता है। तंवर ने खुशी जाहिर करते हुए ईश्वर का शुक्रिया किया और सभी का धन्यवाद किया।

READ MORE  अब घर की छत पर लगने शुरू हो गए सोलर पैनल, 15 सालों तक सरकार देगी गांरटी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

अधिक जानकरी के लिए आपको बता देें कि किसानो के लिए सिर्फ 500 में वैसाखी बम्पर ड्रा का आयोजन किया गया था। इस लक्की ड्रा में किसानों को सिर्फ 500 रूपये इन्वेस्टमेंट कर ऑनलाइन या फिर ऑफ़ लाइन टिकट बुक करवाई थी। इस वैसाखी बम्पर ड्रा में 500 रूपये में एक सोनालिका 35 ट्रैक्टर व इसके साथ 102 किसानों को 102 यंत्र व अन्य सामान लकी किसानों को दिया गया है। जिसमें दूसरा इनाम फतेहाबाद के मताना गांव के हनुमान तंवर को बुलेट बाइक दिया गया है।

 

Ambedkar Jyanti 2023: अंबेडकर के विचारों की हत्या, राजनीतिक दल वोट बटोरने के लिए करने लगे अंबेडकर की पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *