माल बेचकर लौट रहे किसानों से पौने दो लाख रुपये लूट फरार हुए चोर, पानी पीने के लिए ट्रैक्टर से नीचे उतरे थे किसान

माल बेचकर लौट रहे किसानों से पौने दो लाख रुपये लूट फरार हुए चोर, पानी पीने के लिए ट्रैक्टर से नीचे उतरे थे किसान
X

By. Khetkhajana. Com

माल बेचकर लौट रहे किसानों से पौने दो लाख रुपये लूट फरार हुए चोर, पानी पीने के लिए ट्रैक्टर से नीचे उतरे थे किसान

बारा जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र के पापड़ली गांव के किसान से चोर पौने दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। किसान भामाशाह मंडी से फसल बेचकर घर लौट रहा था तो रास्ते में अज्ञात चोरों ने किसान के पौने दो लाख रुपये लूट लिए। घटना रायपुरा मोड की है। 11 अप्रैल के दिन हुई इस घटना से किसान काफी दुखी है।

किसान महावीर ने बताया कि 10 अप्रैल को कोटा आए थे। ट्रैक्टर में माल भरा हुआ था। जिसे 11 अप्रैल को भामाशाहमंडी में बेचा था। माल बेचने पर 1 लाख 87 हजार की रकम मिली, जिसे बैग में रख लिया। शाम को 6 बजे करीब ट्रैक्टर में सवार को मंडी से घर के लिए निकले। नोट से भरा बैग ट्रैक्टर के स्टेरिंग पर टांग दिया। रायपुरा चौराहे पर पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर में तेल भरवाया। फिर ट्रैक्टर को साइड में लगाकर पानी पीने लगे। उसी दौरान बदमाश ने ट्रैक्टर पर बांध रखे नोट से भरे बैग को पार कर लिया। और मौके से फरार हो गए।

जिसमें तीन बदमाश घटना वाले दिन महावीर की रैकी करते नजर आए।जैसे महावीर पैसे लेकर मंडी से निकला। एक बाइक पर तीन बदमाश भी पीछे पीछे आ गए। और मौका देखकर बैग पार कर लिया। उसके 11 बीघा जमीन है। माता पिता व चार बच्चों की जिम्मेदारी है। उसके साल भर की मेहनत के पैसों को बदमाश चंद सेकेंड चोरी करके ले गए।

Tags:
Next Story
Share it