इस 5 किलो के आम की कीमत है 2 हजार रूपये, गुठली का वजन 200 ग्राम, पेड़ों पर बोर लगने से पहले ही हो जाती है बुकिंग शुरू

By. Khetkhajana.com
इस 5 किलो के आम की कीमत है 2 हजार रूपये, गुठली का वजन 200 ग्राम, पेड़ों पर बोर लगने से पहले ही हो जाती है बुकिंग शुरू
आम की किस्मों में नूरजहां के नाम से मशहूर यह भारी-भरकम आम दुनिया भर में प्रसिद्ध है यह आम खासतौर पर मध्यप्रदेश में पाई जाने वाली एक किस्म है। नूरजहां आम की प्रजाति अफगानिस्तान मूल की मानी जाती है।
मध्यप्रदेश में अलीराजपुर इलाके में पाई जाने वाली यह आम की किस्म के सिर्फ गिने-चुने पेड़ ही पाए जाते हैं यहां के किसानों का कहना है कि इस आम का वजन ढाई किलोग्राम से लेकर 5 किलोग्राम तक होता है इस आम की गुठली का वजन 200 से 300 ग्राम तक हो सकता है और इस आम की लंबाई 1 फुट तक नापी गई है। कट्ठीवाड़ा इलाके में पाए जाने वाले ये आम जून माह तक पक कर तैयार हो जाते हैं।
नूरजहां किस्म का आम सबसे पहले अफगानिस्तान में पैदा हुआ। इसके बाद यह भारत में आया। कहा जाता है कि मुगल काल में इस आम का नाम रानी नूरजहां के नाम पर पड़ा जो मुगलों की शक्तिशाली रानी कही जाती थी।
आम का सीजन आने से पहले ही इस आम की बुकिंग शुरू हो जाती हैं। यह आम खास तौर पर अमीर लोग ज्यादा खाना पसंद करते हैं इसलिए वह इसकी ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार हो जाते हैं यह आम करीब ढाई से पाँच किलोग्राम तक हो सकता है और इस एक आम की कीमत 2 हजार रूपये तक होती है जून महीने में पकने वाला यह आम खाने में काफी लजीज होता है और बाकी आमो से इसकी मिठास भी अलग होती है।