हरियाणा की 'गंगा' ने बहाई दूध की गंगा, 1 दिन में बनाया 31 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड, 15 लाख रुपए की बोली लगने से भी मालिक बेचने को तैयार नहीं

हरियाणा की गंगा ने बहाई दूध की गंगा, 1 दिन में बनाया 31 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड, 15 लाख रुपए की बोली लगने से भी मालिक बेचने को तैयार नहीं
X

By. Khetkhajana.com

हरियाणा की 'गंगा' ने बहाई दूध की गंगा, 1 दिन में बनाया 31 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड, 15 लाख रुपए की बोली लगने से भी मालिक बेचने को तैयार नहीं

हरियाणा की नंबर वन रह चुकी भैंस ने एक बार फिर 31 लीटर दूध देखकर रिकॉर्ड बना दिया है। जी हां इस भैंस ने 1 दिन में 31 लीटर दूध देकर सभी को अचंभित कर दिया है। मुर्रा नस्ल की भैंस की बोली 15 लाख रुपए पहले ही लग चुकी है लेकिन इसका मालिक इसे बेचने को तैयार नहीं है। गंगा के मालिक जय सिंह ने बताया है कि कई लोगों ने इसे 15 लाख रुपए देकर खरीदना चाहा लेकिन फिर भी किसान जय सिंह इसे बेचने को तैयार नहीं हुए।

किसान अपनी भैंस बेचने को तैयार नहीं

हिसार के एक छोटे से गांव में किसान जय सिंह के घर बधी मुर्रा नस्ल की भैंस ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम कई बार दर्ज करवा लिया है। एक बार फिर भैंस गंगा ने 31 लीटर 100 ग्राम दूध देकर सभी को हैरान कर दिया है गांव सोरखी का रहने वाला किसान जय सिंह अपनी गंगा भैंस की खासियत के लिए प्रसिद्ध है। उनकी इस भैंस को दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते हैं और बेचने के लिए कहते हैं लेकिन जयसिंह अपनी भैंस को बेचने के लिए तैयार नहीं है।

भैंस को मिल चुके हैं कई सम्मान

सोरखी गांव के रहने वाले किसान जयसिंह और उनकी पत्नी बीना को पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी सम्मानित कर चुके हैं. इसके अलावा दंपति को साल 2017 में सूरजकुंड मेले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ ने भी सम्मानित किया था.राष्ट्रीय डेयरी में गंगा ने प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्हें इसके लिए 21 हजार रुपये का ईनाम मिला

Tags:
Next Story
Share it