सिरसा में किसान के बेटे ने किया कमाल, गांव कुम्हारिया का बेटा SBI मे पियो पद पर चयनित

सिरसा में किसान के बेटे ने किया कमाल, गांव कुम्हारिया का बेटा SBI मे पियो पद पर चयनित
X

By. Khetkhajana.com

सिरसा में किसान के बेटे ने किया कमाल, गांव कुम्हारिया का बेटा SBI मे पियो पद पर चयनित

हरियाणा के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांव कुम्हारिया (सरसा) के किसान राजेन्द्र बैनीवाल के बेटे सुनील बैनीवाल का स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में पीओ प्रोबेशनरी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। गांव के होनहार बेटे का एसबीआई में पीओ के पद पर चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है। सुनील कि सफलता पर पिता राजेन्द्र व माता गुड्डी देवी फूले नहीं समा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सुनील ने 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से ग्रहण की। (Sirsa News) फिर रांची से बीटैक की पढ़ाई पूरी की। फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया।

एक महीने पहले यूनियन बैंक द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में भी सुनील का चयन हो गया, इसी दौरान बुधवार को एसबीआई द्वारा घोषित पीओ पद के अंतिम परीक्षा परिणाम में चयन हुआ। सुनील की सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर है।

Tags:
Next Story
Share it