GRP पुलिस ने सिरसा के एक शख्स को 45.81 लाख रुपयों के साथ दबोचा, ट्रेन में कर रहा था सफर

GRP पुलिस ने सिरसा के एक शख्स को 45.81 लाख रुपयों के साथ दबोचा, ट्रेन में कर रहा था सफर
X

By. Khetkhajana.com

GRP पुलिस ने सिरसा के एक शख्स को 45.81 लाख रुपयों के साथ दबोचा, ट्रेन में कर रहा था सफर

हरियाणा में सिरसा के रहने वाले एक शख्स से GRP पुलिस ने 45 लाख 81 हजार छह सो रूपये की नकदी बरामद की है.मामला पंजाब के कोटकपूरा रेलवे स्टेशन का है जहां से जीआरपी पुलिस ने लाखों रुपए बरामद किए हैं सिरसा का रहने वाला यह शख्स ट्रेन में सफर कर रहा था.

सफर के दौरान पकड़े गए इस व्यक्ति के पास नकदी संबंधी कोई कागजात नहीं मिले जिस कारण मामला फरीदकोट पुलिस चौकी तक गया.रेवाड़ी से फाजिल्का जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे इस व्यक्ति से लाखों रुपए बरामद होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी है व्यक्ति हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला है.जीआरपी पुलिस अधिकारी जीवन सिंह ने बताया है कि उन्होंने इस व्यक्ति से लाखों रुपए की नगदी बरामद की है फरीदकोट थाना प्रभारी ने कहा है कि सिख फार जस्टिस द्वारा 29 अप्रैल को रेल गाड़ियों के रोके जाने की घोषणा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान कोटकपूरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति काले रंग का बैग लिए बैठा हुआ दिखाई दिया। GRP ने व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 45.81 लाख बरामद हुए। जब उससे पैसों के बारे में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।पुलिस उससे मिली नकदी के सोर्स व इसकी वैद्यता की आयकर विभाग के सहयोग से जांच कर रही है।

व्यक्ति की पहचान सिरसा के अरनियावाली थाना चौपटा के रहने वाले राम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस कैश को इनकम टैक्स को हैंडओवर करेगी। साथ ही व्यक्ति से पैसों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Tags:
Next Story
Share it