HBSE 10th 12th Result 2023: हर‍ियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए गुड न्यूज़! परीक्षा परिणाम जल्द होने वाला है जारी

by

HBSE 10th 12th Result 2023: हर‍ियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए गुड न्यूज़! परीक्षा परिणाम जल्द होने वाला है जारी

खेत खजाना : हर‍ियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होंगे जारी परिणाम, हर‍ियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जल्‍द ही हर‍िणाम बोर्ड बड़ी घोषणा कर सकता है. चेक करें यहां रिजल्‍ट जारी होने की संभावित तारीख हरि‍याणा बोर्ड रिजल्‍ट 2023 HBSE 10th 12th Result 2023: बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन हर‍ियाणा, भ‍िवानी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा पर‍िणाम ( HBSE 10th 12th Result 2022) जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है और जल्‍द ही पर‍िणाम घोष‍ित कर सकता है.

हर‍ियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होंगे जारी परिणाम, जानकारी के अनुसार BSEH पर‍िणाम (Haryana Board results) की घोषणा मई में करेगा. हालांकि पर‍िणाम (HBSE 10th 12th result) जारी करने से पहले बोर्ड अपनी आधिकार‍िक वेबसाइट bseh.org.in पर तारीख को लेकर नोटिस जारी करेगा. इसके अलावा बोर्ड, ट्वीट के जर‍िये भी रिजल्‍ट (Bhiwani Board result) जारी करने की तारीख की जानकारी देगा.

बोर्ड परीक्षा पर‍िणाम (HBSE 10th 12th Result 2023) जारी करने की तारीख

READ MORE  Barley Rate and Guar Seed आज का ग्वार और जौ का ताजा रेट

बोर्ड (BSEH Bhiwani Board) द्वारा कुछ ही दिनों में परिणाम आने की जानकारी दी जा सकती है . उम्‍मीद की जा रही है BSEH कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे (10th 12th results) एक साथ जारी न करके अलग अलग जारी किये जा सकते है. 10वीं के नतीजों और 12वीं के पर‍िणाम के बीच 2 से 3 दिनों का गैप रखा जा सकता है. HBSE 10th 12th Result 2023: हर‍ियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होंगे जारी परिणाम, आमतौर पर कक्षा 10वीं और 12वीं के पर‍िणाम 2023 (HBSE 10th 12th results 2023), परीक्षा समाप्‍त होने के 40 से 50 दिनों के भीतर जारी कर दिये जाते हैं.

इस बार बोर्ड परीक्षा अप्रैल (कक्षा 10वीं की परीक्षा ) और बाहरवीं की परीक्षा भी (कक्षा 12वीं की परीक्षा) को समाप्‍त हुई है. इसके अनुसार बोर्ड (Bhiwani board) रिजल्‍ट की घोषणा मई के अंदर जारी करने की आशंका जताई जा रही है . बता दें कि हर‍ियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के पर‍िणाम 2023 (Haryana Board 10th 12th Results 2023) घोष‍ित करने की तारीख पर HBSE की अब तक मुहर नहीं लगी है. विभ‍िन्‍न जानकारी के अनुसार और पिछले ट्रेंड्स के अनुसार यह माना जा रहा है कि BSEH मई के अंत तक पर‍िणाम (Haryana Board Result 2023) जारी कर सकता है. तारीख की अगर बात करें तो बोर्ड 25 मई तक पर‍िणाम घोष‍ित कर सकता है.

READ MORE  Haryana: हरियाणा के किसानों को सरकार ने दिया फिर मौका, तीन अप्रैल से किसानों के लिए दोबारा खोला जाएगा पोर्टल

HBSE 10th 12th Result dowanload

10th 12th का रिजल्ट डावनलोड कैसे करें HBSE 10th 12th Result 2023: बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन हर‍ियाणा, भ‍िवानी ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा पर‍िणाम ( HBSE 10th 12th Result 2022) जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है और जल्‍द ही पर‍िणाम घोष‍ित कर सकता है. आप भिवानी बोर्ड की ओफिसिअल साइट पर जाकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *