इनवर्टर बैट्री हो या सोलर प्लेट,ये पंखा चलेगा एकदम फराटेदार, कीमत सिर्फ 294 रुपए

by

By. Khetkhajana.com

इनवर्टर बैट्री हो या सोलर प्लेट,ये पंखा चलेगा एकदम फराटेदार, कीमत सिर्फ 294 रुपए

गर्मी के सीजन की लगभग शुरुआत हो चुकी है और अब आने वाले महीनों में इससे भी अधिक गर्मी पड़ने वाली है ऐसे में लाइट चली जाए तो एक मुसीबत सी बन जाती है लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं है मार्केट में आ गया है अब बिना लाइट के चलने वाला टेबल फैन जो सिर्फ एक सोलर प्लेट पर कई घंटों तक चलेगा आइए जानते हैं इस छोटू से पंखे की बड़े फायदे…

आज हम बताने वाले हैं आपको एक ऐसे पंखे के बारे में जो चलेगा बिना बिजली के, यह रिचार्ज बैटरी पर चलता है और बिजली जाने पर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है इसलिए अगर आप भी बहुत कम पैसे में एक अच्छा पंखा खरीदना चाहते हैं जो बिना लाइट के एकदम फराटे दार चलता है तो यह आर्टिकल आपके लिए पढ़ना जरूरी है आइए हम बताते हैं आपको सोलर बैटरी और इनवर्टर पर चलने वाले यह बेमिसाल पंखे

पहला है Samest 12 वाट DC फैन

यह सोलर फैन एक ऐसा पोर्टेबल फैन है जो सिर्फ सोलर ऊर्जा से चलता है। यह 12 वोल्ट बैटरी से चलता है या आप इसे सीधे सोलर पैनल से भी चला सकते हैं। इसे आप अपने कार, मोटर वाहन, जेसीबी, टैक्सी या अपने घर में लगा सकते हैं। यह एक बहुत ही कम कीमत वाला सोलर फैन है जो आपको मात्र ₹294 में मिलेगा।

READ MORE  सरपंचों व पंचों का मानदेय बढ़ाया गया, सरपंचों को 3000 की जगह 5000 व पंचों को 1000 की जगह मिलेंगे 1600 रुपए हर महीने

दूसरा है CELL Mini AC/DC Rechargeable Battery Fan

यह Solar Fan DC FAN बिना बिजली के चलने वाला पंखा है, जो आपको गर्मी में हवा देता है। इसमें तीन ब्लेड होते हैं जो 1400 RPM पर घूमते हैं। इस पंखे को आप 4 से 5 घंटे तक बिना बिजली के भी चला सकते हैं। और इसे आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ले जाया जा सकता है। इसकी बुलेट एलमुनियम से बनी होती है। यह पंखा 180 Degree घूमने की फैसिलिटी भी देता है जिससे आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार घुमा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *