धूप में पड़ी पानी की टंकी में फिट कर दीजिए ये देसी जुगाड़, भयंकर गर्मी में भी पानी मिलेगा ठंडा

धूप में पड़ी पानी की टंकी में फिट कर दीजिए ये देसी जुगाड़, भयंकर गर्मी में भी पानी मिलेगा ठंडा
X

By. Khetkhajana.com

धूप में पड़ी पानी की टंकी में फिट कर दीजिए ये देसी जुगाड़, भयंकर गर्मी में भी पानी मिलेगा ठंडा

इस भीषण गर्मी में यदि दोपहर में कभी आपको नहाना पड़ जाए तो कैसे नहाओगे? क्योंकि छत पर रखी टंकी का पानी तो आग की तरह गर्म होता हैं। यही कारण है कि इस गर्म पानी की वजह से ना तो हाथ धोने का मन करता है और न ही चेहरा धोने का मन होता है। अगर हमारे घर में बच्चे भी कभी नहाने में लेट हो जाए तो फिर उनका भी नहाने का मन नहीं करता हैं। यह समस्या अधिकतर हर घर में होती हैं।

आज के इस मॉडर्न जमाने में घर में सीमेंट की टंकी नही होती हैं। अगर किसी के पास सीमेंट की टंकी होगी तो उनके यहां पानी ठंडा आयेगा। लेकिन जिनके घर में प्लास्टिक की टंकी होती है उन्हीं को गर्मियों में गर्म पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या का अक्सर यही हल होता है की आप टंकी पर चद्दर या शेड परमानेंट फिट करवा दो और या फिर टंकी के चारो तरफ सीमेंट लगवा दो। लेकिन हर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करना चाहेगा।

चिंता की कोई बात नहीं आज हम आपको इस पोस्ट में एक बढ़िया सा देसी जुगाड बताएंगे, जिसको करने के बाद आपके घर की प्लास्टिक टंकी का पानी एकदम ठंडा रहेगा।

इस देसी जुगाड को करने के लिए आपको नीचे बताएं गए कुछ छोटे-मोटे सामान की आवश्यकता होगी जो कि हर घर में आराम से मिल जायेंगे। अगर नहीं भी मिले तो आप इन्हें बहुत कम पैसों में मार्केट से खरीद सकते हैं।

आवश्यक सामान (टंकी का पानी ठंडा रखने के लिए)

– थर्माकोल की शीट

– जूट का कपड़ा या बोरी की टाट

– सुतली का गट्टा (प्लास्टिक की रस्सी)

– टैप का गट्टा

– कैची

टंकी का पानी गर्म न हो ऐसे करें जुगाड

  • प्लास्टिक टंकी को सूरज की तपन से बचाने के लिए थर्माकोल शीट को टंकी के चारो तरफ लगा दे।
  • शीट लगाने के साथ-साथ उसको टैप से लपेटते भी रहे।
  • ध्यान रहे थर्माकोल की शीट ज्यादा मोटी न हो अन्यथा टूटने का डर रहेगा।
  • अब बोरी की टाट को टंकी के चारो तरफ सुतली से कसकर बांध दे। ताकि तेज हवा में यह उड़ ना सके।
  • टंकी के ढक्कन के ऊपर भी थर्माकोल लगा दे और बोरी की टाट से ढक दे। ऐसा करने से टंकी पुरी तरह से कवर हो जायेगी।
  • याद रहे ढक्कन पर कुछ भारी चीज रख दे, ताकि हवा में बोरी उड़ ना सके।
  • अब इतना सब कुछ करने के बाद सुबह जब भी आपको समय हो तब टंकी पर पानी का छिड़काव कर दे।
  • यह देसी जुगाड करने के बाद टंकी का पानी उबलता हुआ नहीं आयेगा। हो सकता पाइप की गर्मी की वजह से थोड़ी देर के लिए गर्म पानी आए लेकिन फिर बिल्कुल ठंडा पानी आयेगा।

Tags:
Next Story
Share it