नुक्कड़ पर चाय बनाने वाला हरीश बन गया करोड़पति, इनाम में मिली करोड़ों की राशि

by

By. Khetkhajana.com

नुक्कड़ पर चाय बनाने वाला हरीश बन गया करोड़पति, इनाम में मिली करोड़ों की राशि

वो कहते हैं ना कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती, यही कहावत सिद्ध हो रही है नुक्कड़ पर चाय बनाने वाले हरीश कन्हैया जी की जो एक छोटी सी दुकान करते हैं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र के निवासी हरीश कन्हैया हाल ही में करोड़पति बने हैं उनकी किस्मत ऐसी चमकी है कि 1 दिन में ही उन्हें करोड़पति बनने का मौका मिला है

Dream 11 एक ऐसी गेम है जिस पर लाखों लोग खेलते हैं कई लोगों को तो काफी कम समय में करोड़पति बनने का मौका मिल जाता है लेकिन कई लोग बहुत सारा पैसा खर्च करने पर भी इनाम नहीं जीत पाते हैं लेकिन भाग्य का खेल किसी के समझ में नहीं आता हरीश कन्हैया जी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है उन्हें करोड़पति बनने का मौका मिला है उन्होंने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में ₹39 की टीम बनाई थी जिसमें उन्हें करोड़ों का ईनाम मिल गया है। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद वह काफी खुश हैं और उनके परिवार वाले फूले नहीं समा रहे हैं। टैक्स कटने के बाद उनके अकाउंट में 70 लाख रुपए आ जायेंगे।

READ MORE  Chacha Chachi Video: चाचा-चाची खेत में कर रहे थे ऐसा काम, किसी ने किया छिपकर Video रिकॉर्ड, कर दिया वायरल

कई लोगों की किस्मत बदली जरूर है लेकिन कई हुए हैं तबाह

हालांकि, हर चीज के दो पहलू होते हैं और इसके भी हैं। कई लोग इसमें पैसा लगाकर लाखों करोड़ों के स्वामी जरूर बने हैं लेकिन कई लोग कंगाल भी हुए हैं। अपने आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए ही इसमें पैसे लगाने चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *