ये है बेस्ट क्वालिटी के Window Air Cooler , 54 लीटर क्षमता वाला वाला टैंक, दे 40 फीट दूर तक हवा

ये है बेस्ट क्वालिटी के Window Air Cooler , 54 लीटर क्षमता वाला वाला टैंक, दे 40 फीट दूर तक हवा
X

Khetkhajana

ये है बेस्ट क्वालिटी के Window Air Cooler , 54 लीटर क्षमता वाला वाला टैंक, दे 40 फीट दूर तक हवा

विंडो एयर कूलर देखने में स्टाइलिश होते हैं और जबरदस्त ठंडक का अहसास देने वाले माने जाते हैं। इनका लुक और डिजाइन काफी कुछ विंडो एयर कंडीशनर की तरह होता है। यहां पर आपको 5 बेस्ट क्वालिटी वाले विंडो कूलर मिल जाएंगे जो 50 से लेकर 54 लीटर तक की साइज वाले टैंक में आ रहे हैं।

इन्हें मीडियम और स्मॉल साइज वाले रूम के लिए बेस्ट माना जाता है। ये Window Air Cooler हल्की और मजबूत प्लास्टिक बॉडी से बने हुए हैं। आइए इनकी खासियत के बारे में आपको बताते हैं, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्ट प्रोडक्ट चुन सकें।

यह 50 लीटर की साइज में आने वाला शानदार विंडो एयर कूलर है। यह 1 घंटे में 2000 क्यूबिक मीटर एयर डिलीवरी देता है। इसमें आपको तीन स्पीड सेटिंग भी मिल रही हैं।

  • 50 लीटर की है टैंक
  • मिलेगा 4 वे एयर डिफ्लेक्शन
  • देता है जबर ठंडक

पूरे कमरे में हवा देने के लिए इसमें 4 वे एयर डिफ्लेक्शन मिलता है। इस Window Air Cooler में आपको जबरदस्त ठंडक देने वाले वुड वूल कूलिंग पैड मिल रहे हैं।

ये विंडो एयर कंडीशनर जैसा दिखने वाला 50 लीटर का शानदार एयर कूलर है। इसे बनाने के लिए हल्की और मजबूत प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। ये कूलर वूड वूल कूलिंग पैड के साथ आ रहा है।

  • मिलेगी हाई स्पीड मोटर
  • देखने में स्टाइलिश
  • थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन से है लैस

इसे कमरे के बाहर वाली खिड़की में आराम फिक्स किया जा सकता है। इसमें जबरदसस्त हवा देने वाली हाई स्पीड मोटर दी गई है। ये एयर कूलर थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है।इसमें लो वॉटर लेवल इंडीकेटर दिया गया है। ये Window Air Cooler आइस चेंबर के साथ आ रहा है।

  • इसमें दिया गया है आइस चेंबर
  • प्लास्टिक बॉडी से है बना
  • इनवर्टर पर करें ऑपरेट

इसमें बर्फ डालकर आपको तुंरत एसी जैसी ठंडक का अहसास मिल सकता है।बिजली कट जाने पर इस एयर कूलर को इनवर्टर से कनेक्ट करके भी ऑपरेट किया जा सकता है।

ये Crompton Air Cooler 54 लीटर की साइज में आ रहा है। इसे ISI द्वारा सर्टीफाई भी किया गया है। इसमें थ्री स्पीड एयर कंट्रोल फंक्शन मिल रहा है। इस एयर कूलर को आप बड़े साइज वाले कमरे तक में इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • ISI द्वारा है सर्टिफाइड
  • 200 वाट की है पावर
  • 35 फीट का है एयर थ्रो

ये विंडो एयर कूलर बिजली की खपत को कम करने में मददगार माना जता है। ये 35 फीट की दूरी तक हवा दे सकता है, जिससे पसीने से छुटकारा मिलता है।

यह 50 लीटर की साइज में आने वाला पर्सनल यूज के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी हवा को 20 फीट दूर तक महसूस किया जा सकता है। ये काफी लाइटवेट और मजबूत भी है।

  • 240 वाट की पवार
  • 50 लीटर की वॉटर टैंक
  • देता है बेहतरीन हवा

यह एयर कूलर 240 वाट की पवार वाला है। इस पर आपको 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी मिल रही है। यह एयर कूलर मीडियम साइड वाले कमरे के लिए बेस्ट रहेगा।

Tags:
Next Story
Share it