परिचालक समेत इन पदों के कर्मचारी करवा सकेंगे अपने मन मुताबिक तबादला, आवेदन के लिए आज का दिन अंतिम

by

Khetkhajana

परिचालक समेत इन पदों के कर्मचारी करवा सकेंगे अपने मन मुताबिक तबादला, आवेदन के लिए आज का दिन अंतिम

तबादलों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, आधी रात तक खुलेगा पोर्टल

पंचकूला। प्रदेश की ऑनलाइन तबादला नीति के तहत परिवहन विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के तबादलों के लिए पोर्टल खोला गया है। तीन मई की रात 12 बजे तक पोर्टल खुला रहेगा। रात 12 बजे के बाद कोई आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

परिवहन विभाग के चालक परिचालक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मैकेनिक, स्टोरकीपर और यार्ड मास्टर इच्छित डिपो में तबादले के लिए पोर्टल खोला गया है। इसके लिए कोई भी कर्मचारी अपनी आईडी से लॉगइन कर अपनी पसंद भर सकते हैं। बुधवार को रात 12 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। संवाद

प्रदेश में हो रही अन्य भर्तियों के साथ-साथ हरियाणा सरकार अब कर्मचारियों को भी सुनहरे अवसर प्रदान कर रही हैं इसलिए जो अधिकारी या कर्मचारी अपने मन मुताबिक तबादला करवाना चाहते हैं तो वह आज रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं इसके बाद किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।

READ MORE  1 लीटर तेल की कीमत जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप, टैक्स फ्री करने पर हुआ इतना सस्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *